SBI की तरफ से एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर घर बैठे मोटी रकम कमा सकते है,आज ही जाने इसके लिए कैसे अप्लाई करना है।
कोरोना के इस time में अगर आप घर बैठे कोई बिजनेस शुरू (How to start business) करने की तैयारी कर कर रहे हैं या फिर आप कोई एक्सट्रा आमदनी (Earn money) की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया (Business Idea) देने जा रहे है।
इसमें आप कम से कम 60,000 रुपये महीने तक की कमाई कर सकते हैं। और ये मौका आपको देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) दे रहा है। दरअसल आप SBI की ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के द्वारा बेहतर कमाई कर सकते हैं बिना कुछ करे। बैंक अपनी तरफ से एटीएम नहीं लगाता है। वो ATM के लिए फ्रेंचाइजी देता है। स्टेट बैंक का कम्पनीज के साथ एटीएम लगाने का tie -up है
मैजिक ऑफ़ कम्पाउंडिंग – कैसे करोड़पति बने ३ मित्र
फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करे
अगर आप फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए। किसी दूसरे ATM एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए । यह ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां लोगों की पहुँच में हो । 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए इसके अलावा कम से कम 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए । इस ATM से हर दिन minimum 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए। ATM पक्की जगह में छत में होना चाहिए इसके साथ ही एक डिश एंटेना जैसे डिवाइस छत्त पैर लगाना पड़ता है। जिसे व्-सात कहते है। वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), वोटर कार्ड (Voter Card) होना चाहिए। इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड( Ration Card ) या इलेक्ट्रिसिटी बिल ( electricity Bill ) होना जरूरी है। एक बैंक अकाउंट (bank account ) और पासबुक (pass book ) भी जरूरी है। फोटोग्राफ(photo graph) , ई-मेल आईडी( E -mail ) , फोन नंबर ( Phone number ) देना होगा। GST नंबर की भी जरूरत पड़ेगी।
सिर्फ 50 रुपये हर दिन बचाकर बन जाएं करोड़पति, आपनाये यह बेहद आसान तरीका
जानिए कैसे करना है। अप्लाई
SBI ATM की फ्रेंचाइजी कुछ कंपनियां मुहैया कराती है। उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आप अप्लाई कर सकते हैं। भारत में ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है। इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने ATM के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट
Tata Indicash – www.indicash.co.in
Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
India One ATM – india1atm.in/rent-your-space
लागत कितनी आएगी।
इनमें टाटा इंडिकैश इनमें सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है। इसमें 2 लाख सिक्यॉरिटी डिपॉजिट देने पर फ्रेंचाइजी मिल जाती है, जो कि रिफंडेबल है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे। स तरह से कुल 5 लाख रुपये देना होगा।
कितनी होगी कमाई
कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी तक है। मान लीजिए अगर आपके ATM के जरिए हर दिन 250 ट्रांजैक्शन होते हैं जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी। वहीं, अगर हर दिन 500 ट्रांजैक्शन होने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन होगा।