Body Polishing At Home : आप घर पर ही इन घरेलु तरीको से त्वचा को चमकदार बना सकते है।

By | December 23, 2021

Body Polishing At Home : आप घर पर ही इन घरेलु तरीको से त्वचा को चमकदार बना सकते है।

Table of Contents

BODY POLISHING

BODY POLISHING AT HOME

 

 

 

कोई भी फंक्शन या पार्टी हो या फिर कोई शादी हो या कोई त्योहार, बॉडी पॉलिशिंग (Body Polishing at home ) करवाना का चलन काफी बढ़ता जा रहा रहा है।

स्किन पॉलिशिंग ट्रीटमेंट 

लड़कियों इसे इसलिए ज्यादा पसंद करती है। क्योकि इससे शरीर का हर हिस्सा दमक उठता है. वैसे तो आप अगर आप ब्यूटी पार्लर जाकर भी बॉडी पॉलिशिंग (Body Polishing) करवा सकते है , लेकिन अगर आप ब्यूटी पार्लर जाकर बॉडी पॉलिशिंग (Body Polishing  ) नहीं करवाना चाहते हैं

तो इसे आप घर पर अपने आप भी कर सकते हैं yes,you can do body polishing at home .

 

शादी हर लड़की के जीवन का बहुत अहम् दिन होता है . हर लड़की चाहती है कि वो कुछ स्पेशल नज़र आये।

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए दुल्हन पार्लर जाती है. जिससे उसकी SKIN स्वच्छ, मुलायम और निखरी हुई नजर आए.

आजकल के समय में सिर्फ चेहरा ही नहीं, बल्कि पुरे शरीर पर ध्यान दिया जाता है। इसका खास ख्याल रखा जाता है कि, शरीर का हर हिस्सा दमकता रहे.

बॉडी पॉलिशिंग एक ऐसा का ब्यूटी ट्रीटमेंट (Beauty Treatment) है, जिससे पूरी स्किन पर गजब का निखार आ जाता है.

बॉडी पॉलिशिंग (Body Polishing )करवाने से शरीर को इंस्टेंट ग्लो (Instant Glow) मिलता है प्री – ब्राइडल मेकअप में आज कल इसकी बहुत डिमांड है।

या यु कहे कि यह जरुरी हो गया है क्योकि इससे स्किन में निखार आता है. और डेड सेल्स (Dead Cells) हटते हैं और साथ ही साथ यह ब्यूटी ट्रीटमेंट आसान और सुरक्षित है,

Also Read :- स्वस्थ रहने की अचूक दवा

कैसे की जाती है बॉडी पॉलिशिंग ( How is  Body Polishing done )

बॉडी पॉलिशिंग (Body Polishing) के लिए पहले पूरे शरीर पर स्क्रब करा जाता है । . पहले SCRUB को हलके हाथो से पूरे शरीर पर अच्छी तरह से लगा दिया जाता है 15 से 20 मिनट तक सूखने के बाद इसे धीरे-धीरे गीले, हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे हटाया जाता है.
ऐसा करने से स्किन के डेड सेल हैट जाते है , तथा स्किन टैनिंग भी हट जाती है।

इसके बाद क्लीन्ज़र से अच्छी तरह बॉडी को वॉश किया जाता है । फिर उसपर एक ग्लो पैक (Glow Pack) जो कई खुशबू या फ्लोवोर में आता है। यह कस्टमर कि CHOICE पर DEPEND करता है। कि उस क्या पसनद है थोड़ी देर इसे सूखने दिया जाता है , फिर इस पैक के सूख जाने के बाद इसे भी गीले कपड़े से धीरे धीरे हटा दिया जाता है. लास्ट में कोई भी एक अच्छा सा मसाज ऑयल (Massage Oil) और बॉडी शाइनर (Body Shiner) से 10 -15 मिनट कि फुल बॉडी मसाज दी जाती है।

BODY POLISHING

BODY POLISHING AT HOME

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बॉडी पॉलिशिंग के फायदे ( Benefits Of Body Polishing )

1. बॉडी पॉलिशिंग करने से त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। साथ ही टैनिंग भी दूर हो जाती है, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाती है।
2. इस दौरान मालिश करने से शरीर को आराम मिलता है और दिमाग तनाव मुक्त रहता है।
3. हर्बल बॉडी पॉलिशिंग त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करती है और त्वचा को ठीक करती है।
4. पूरे शरीर की त्वचा का रंग एक समान हो जाता है।
5. आपकी त्वचा चमकती है।

बॉडी पॉलिशिंग के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते है। इसलिए जहाँ तक संभव हो अच्छे कास्मेटिक ही उसे करने या करवाने चाहिए।

घर पर भी कर सकते है बॉडी पॉलिशिंग (Body Polishing At Home )

यदि आप पार्लर का महंगे खर्च से बचना चाहते है तो आप इसे कम खर्च में घर पर ही बॉडी पॉलिशिंग (Body Polishing) कर सकते है।
इसके लिए आप घर पर ही बॉडी पॉलिश का सामान तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आप सबसे पहले दो चम्मच गुनगुना बादाम तेल या नारियल तेल में एक छोटा चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाकर अपने पूरे शरीर पर मालिश करें. इसके बाद स्क्रबिंग के लिए चावल के बारीक आटे या बेसन को इस आयल में मिलाकर या बिना आयल के , हल्के हाथों से शरीर पर मसाज करते हुए स्क्रब करें.

हल्दी और बादाम या नारियल तेल का मिश्रण स्किन के लिए बहुत ही हेल्दी होता है। क्योकि हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और बादाम या नारियल तेल से त्वचा को पोषण मिलता है और SKIN चमकदार बनती है। . चावल के आटे या बेसन से स्क्रबिंग नहीं करना हो तो आप कोई स्क्रबिंग क्रीम भी उसे कर सकती है जिससे डेड स्किन सेल्स पूरी तरह रिमूव हो जाए

बॉडी पॉलिश विथ ब्राउन शुगर, ऑलिव ऑयल और ओटमील

दो चम्मच ऑलिव ऑयल (Olive Oil) में तीन चम्मच ब्राउन शुगर को मिलाएं. इस मिश्रण में एक चम्मच ओटमील (Oatmeal) भी मिलाएं. अब धीरे-धीरे इस मिश्रण को पूरे शरीर पर लगाकर मसाज करें. हल्के हाथों से 5 से 10 मिनट तक मसाज करने के बाद बॉडी वॉश कर लें.

जोजोबा ऑयल और ओटमील बॉडी पॉलिश

दही, दूध, मलाई, गुलाब जल, ओटमील स्क्रब और जोजोबा ऑयल का प्रयोग करके की गई बॉडी पॉलिशिंग करामाती असर करती है.

टी ट्री ऑयल, सी सॉल्ट बॉडी पॉलिश

एक कप बारीक सी सॉल्ट में 5 टेबलस्पून शहद और टी ट्री ऑयल की 10 बूंदें मिला लें. इस मिश्रण में दो चम्मच एलोवेरा जेल भी मिला लें. इस मिश्रण को बॉडी पर लगाएं और 10 मिनट बाद इसे वॉश कर दे , और गोरा गोरा उजला सा निखार पाए, आपकी स्किन एक दम सॉफ्ट व् चमकदार हो जायेगी

In This Way , You can also do Body Polishing At Home , and can get Instant Glow

you can also visit on you tube for more related videos :-

https://www.youtube.com/results?search_query=body+polishing+kaise+karte+hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *