
संस्कार असली शिक्षा changeyourlife.in
संस्कार- असली शिक्षा | sanskar-real-education
Table of Contents
एक बड़ी सी गाड़ी आकर बाजार मे रूकी, कार में ही मोबाइल से बाते करते हुये महिला ने अपनी बच्ची से कहा,,, जा उस बुढिया से पूछ सब्जी कैसे दी, बच्ची कार से उतरतें ही,,,,,
अरे बुढिया ये सब्जी कैसे दी ?
40 रूपये किलो, बेबी जी…
सब्जी लेते ही, उस बच्ची ने सौ रूपयें का नोट उस सब्जी वाली की तरफ फेंक दिया और आकर कार पर बैठ गयी, कार जाने लगी तभी अचानक किसी ने कार के शीशे पर दस्तक दी,,,,
sanskar-real-education
एक छोटी सी बच्ची जो हाथ मे 60 रूपयें कार मे बैठी उस औरत को देते हुये, बोलती है आंटी जी ये आपके सब्जी के बचें 60 रूपयें है जो आपकी बेटी भूल आयी है,
कार मे बैठी औरत ने कहा ये तुम रख लों,
उस बच्ची ने बड़ी ही मीठी बोली और सभ्यता से कहा,,
नही आंटी जी हमारे जितने पैसे बनते थे हमने ले लिये, हम इसे नही रख सकते, मै आपकी आभारी हूँ जो आप हमारी दुकान पर आये।
आशा करती हूँ कि सब्जी आपको अच्छी लगे, जिससे आप हमारी ही दुकान पर हमेशा आये, उस लड़की ने हाथ जोड़े और अपनी दुकान पर लौट गयी,,
sanskar-real-education
कार में बैठी महिला उस लड़की से बहुत प्रभावित हुई और कार से उतर कर फिर सब्जी की दुकान पर जाने लगी, जैसे ही वहाँ पास पहुंची, सब्जी वाली अपनी बच्ची की तरफ देखते हुए पूछती ह,
तुमने उनसे तमीज से बात की थी ना, कोई शिकायत का मौका तो नही दिया ना ??
बच्ची ने कहा हाँ माँ! मुझे आपकी सिखायी हर बात याद है, कभी किसी बड़े का अपमान मत करो, उनसे सभ्यता से बात करो, उनकी कद्र करो, क्योंकि बड़े_बुजर्ग बड़े ही होते है,
मुझे आपकी सारी बात याद है माँ ~और मै सदैव इन बातों का स्मरण रखूंगी।
बच्ची ने फिर कहा, अच्छा माँ अब मै स्कूल चलती हूँ शाम में स्कूल से छुट्टी होते ही, दुकान पर आ जाऊंगी…
sanskar-real-education
कार वाली महिला शर्म से पानी पानी थी, क्योंकि एक सब्जी वाली अपनी बेटी को, इंसानियत और बड़ों से बात करने का शिष्टाचार करने का पाठ सिखा रही थी और वहीं वो अपनी बेटी को छोटाबड़ा, ऊँचनीच का मन मे बीज बो रही थी…..!!
पैसा होने से ईन्सान बड़ा नही होता ह। बड़ा होता ह संस्कार से अगर आपके बारे मे लोग बोलते हैं की इसकी औलाद बहुत अच्छी हैं तो समझो आपने जिन्दगी की बाजी जीत ली चाहे आपके पास कुछ भी नही हैं।
ओर आपके पास बहुत पैसै होते हुये भी अगर आपकी औलाद निक्कमी और संस्कारहीन हैं तो ऐसे पैसे बिल्कुल बैकार हैं।
“गौर करना दोस्तो”
सबसे अच्छा तो वो कहलाता है, जो सफलता की बुलंदियों को छूते हुए भी सबसे सामान व्यहार करता हैं।
यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।
यह भी पढ़े :-
ढाबा चलानेवाला12वीं पास लड़का, बन गया रिजॉर्ट का मालिक | 12th pass boy running Dhaba, became the owner of the resort
चाय पी के cup खा लो
सपनों का मतलब | सपनों का अर्थ | sapno ka matlab | sapno ka matlab hindi
YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका
बेटे के चॉकलेट खाने की ज़िद ने लॉकडाउन में शुरू करवा दिया टीचर मम्मी का साइड बिज़नेस