क्या 10 रुपये से व्यापार शुरू किया जा सकता है।
Table of Contents
जी हां। अगर दृढ़ संकल्प व् इच्छा शक्ति हो तो क्या नहीं किया जा सकता ।
नींबू पानी का बिज़नेस
सबसे पहले आपको नींबू चाहिए , जो इस बिज़नेस का MAIN REQUIRMENT है।
तो नींबू आपको मिल जाएंगे ₹5 में 5 से 6 नींबू (अगर आपको सब्जी की अच्छी दुकान/बाजार मिल जाए तो और भी मिल सकते हैं)
₹3 में चीनी। जो कम से कम 5 -6 चम्मच तो होगी ही , तो वो आपके 5 -6 गिलास नींबू पानी बनाने के काम आएगी
तो दूसरी चीज़ हो गई 5 -6 चम्मच चीनी।
₹2 में नमक जो कम से कम 3 से 4 चम्मच तो होगा ही , तो वो आपके 5 गिलास नींबू पानी बनाने के काम AAYEGAA
तो तीसरी चीज़ हो गई 3 से 4 चम्मच नमक।
फिर आप 5 -6 लोगों के लिए नींबू पानी बना सकते हैं।
नींबू पानी ₹10 प्रति गिलास में बेचें।
आप ₹50 से 60 रुपए कमा सकते हैं।
चलिए मान लेते है ५० रुपए आपने कमा लिए, आपकी लगत थी 10 रुपए तो अब आपका प्रॉफिट हो गया
40 रुपए , तो यह आपका लाभ है जो आप कमा सकते हैं।
फिर से, ₹50 में से कुछ पैसे निवेश करके आप 25 -30 या उससे अधिक लोगों के लिए नींबू पानी बना सकते हैं।
तो आप ₹250 से ज्यादा कमा सकते हैं।
एक दिन के बाद आप एक ही काम को बार-बार करके रोजाना 100 लोगों को नींबू पानी बेच सकते हैं। (आपके नींबू पानी की लोकप्रियता पर निर्भर करता है।) वह ₹1000 प्रति दिन होगा।
तब आप ₹30,000 मासिक (1000*30=30,000) कमा सकते हैं।
नींबू पानी की उत्पादन लागत आपकी कुल आय का 20% होगी।