Small businesses starting from 10 rupees

By | December 17, 2021

क्या 10 रुपये से व्यापार शुरू किया जा सकता है।

Table of Contents

NIMBU PAANI

जी हां। अगर दृढ़ संकल्प व् इच्छा शक्ति हो तो क्या नहीं किया जा सकता ।

नींबू पानी का बिज़नेस

सबसे पहले आपको नींबू चाहिए , जो इस बिज़नेस का MAIN REQUIRMENT है।

तो नींबू आपको मिल जाएंगे ₹5 में 5 से 6 नींबू (अगर आपको सब्जी की अच्छी दुकान/बाजार मिल जाए तो और भी मिल सकते हैं)

₹3 में चीनी। जो कम से कम 5 -6 चम्मच तो होगी ही , तो वो आपके 5 -6 गिलास नींबू पानी बनाने के काम आएगी
तो दूसरी चीज़ हो गई 5 -6 चम्मच चीनी।

₹2 में नमक जो कम से कम 3 से 4 चम्मच तो होगा ही , तो वो आपके 5 गिलास नींबू पानी बनाने के काम AAYEGAA
तो तीसरी चीज़ हो गई 3 से 4 चम्मच नमक।

फिर आप 5 -6 लोगों के लिए नींबू पानी बना सकते हैं।

नींबू पानी ₹10 प्रति गिलास में बेचें।

आप ₹50 से 60 रुपए कमा सकते हैं।
चलिए मान लेते है ५० रुपए आपने कमा लिए, आपकी लगत थी 10 रुपए तो अब आपका प्रॉफिट हो गया
40 रुपए , तो यह आपका लाभ है जो आप कमा सकते हैं।

फिर से, ₹50 में से कुछ पैसे निवेश करके आप 25 -30 या उससे अधिक लोगों के लिए नींबू पानी बना सकते हैं।

तो आप ₹250 से ज्यादा कमा सकते हैं।

NIMBU PANI

 

 

 

 

एक दिन के बाद आप एक ही काम को बार-बार करके रोजाना 100 लोगों को नींबू पानी बेच सकते हैं। (आपके नींबू पानी की लोकप्रियता पर निर्भर करता है।) वह ₹1000 प्रति दिन होगा।

तब आप ₹30,000 मासिक (1000*30=30,000) कमा सकते हैं।

नींबू पानी की उत्पादन लागत आपकी कुल आय का 20% होगी।

यानी कुल लाभ ₹24,000 होगा।

फिर आप और क्षेत्रों में बिक्री शुरू कर सकते हैं। आपके अधीन काम करने वाले कर्मचारी होंगे। आप भविष्य में करोड़पति बन सकते हैं।

और इस तरह आप ₹10 में अपना व्यवसाय शुरू करने वाले हैं।

PRO TIP : अधिक लाभ पाने के लिए छोटे गिलास का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *