इन 10 तरीको को आजमाइए और अपना खोया हुआ आत्मविश्वास पाइए
1. हर काम समय से पूरा करें
आत्मविश्वास हर काम को समय से पूरा करने से जुड़ा हुआ है। - अपने किसी बड़े सपने को पूरा करने में लग जाए। जिसे आप मानते हैं कि आप इसे पूरा कर सकते हैं। अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें,और उसके लिए जुट जाएं।
1. हर काम समय से पूरा करें
2. अपनी प्रगति की निगरानी करते रहे।
अपने लक्ष्यों तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है, चाहे वो बड़ा हो या छोटा, उन्हें छोटे लक्ष्यों में तोड़ना और अपनी प्रगति की निगरानी करना है।
2. अपनी प्रगति की निगरानी करते रहे।
7. काम को पूरी लगन से करे
लोग हमेशा आपके लिए ये कहेंगे......
कि आपने जो भी निर्णय लिया , हम हमेशा आपके साथ है
8. हमेशा दूर की सोचो
9. दूसरे क्या सोच रहे है , इसकी परवाह न करे।
10. वो काम करे जिससे आपको ख़ुशी मिले।
जो काम भी आपको ख़ुशी दे , वो करो , अपनी मन पसंद का काम करने का भी समय निकाले। क्योकि जीवन बहुत छोटा है ,इसे ऐसे ही ना निकल जाने दे