6 Feb-2022 ,लता मंगेशकर जी कि अंतिम विदाई,लता दीदी हम सबको छोड़ कर चली गयी , देशभर में सबकी आंखें नम, राजकीय शोक घोषित
आज के दिन एक युग का अंत हो गया ,सुरो की मल्लिका हम सबकी आदरणीय लता मंगेशकर जिन्हे लोगों ने दिलों में मां सरस्वती का दर्जा के बराबर दर्जा हासिल था , हम सबको छोड़कर अपनी अंतिम यात्रा पर चली गयी
आज दिन 06 -feb 2022 को 92 साल की उम्र में महान गायिका ने दुनिया को अलविदा कह दिया. तिरंगे में लिपटकर लता मंगेशकर अपने अंतिम सफर पर निकल गयी
‘भारत रत्न’ से सम्मानित गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष की थीं।
उन्हें हमारे देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अंतिम दर्शन को हजारों लोगों की भीड़, इससे पता चलता है कि लोग लता दीदी को कितना प्यार करते थे। सभी लोगो कि आँखों में आंसू थे।
अंतिम दर्शन को हजारों लोगों की भीड़, इससे पता चलता है कि लोग लता दीदी को कितना प्यार करते थे। सभी लोगो कि आँखों में आंसू थे।
क्या आपको पता है ‘ऐ मेरे वतन के लोगो…’ गाने से लता ने कर दिया था इनकार
उन दिनों वो इतनी बिजी थी , कि उन्हें रिहर्सल का टाइम भी नहीं मिल रहा था।
what are their habits that keep them happy even in the midst of the tension around the world? So let’s know which are the 7 habits of such happy people.
what are their habits that keep them happy even in the midst of the tension around the world? So let’s know which are the 7 habits of such happy people.