जिंदगी में अगर सफल होना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने आपको हर दायरे से मुक्त करके उससे बाहर निकलेें। कड़े निर्णय लेने की आदत डालें। सीखने की ललक को बरकरार रखें और खुद का मूल्याकंन करते रहें।

दायरे में बंधा हुआ इंसान उस गुलाम की तरह होता है जो केवल अपने मालिक की इच्छा और उसके इशारों पर चलता है। वह एक निर्धारित दिशा में ही देखता है।

इंसान के जीवन में बहुत सी ऐसी परिस्थितियां आती है जब वह अपने आपको दोराहे ही नहीं बल्कि कई बार चौराहे पर खड़ा पाता है। वह यह निर्णय नहीं कर पाता है कि उसे क्या करना चाहिए।  अगर आप इन 5 बातो का फॉलो करे

तो आइये जान क्या है वो 5 बाते   1.कड़े फैसले लेने की आदत डालें   2. सीखने की ललक को बरकरार रखें  3. परफॉर्मर की बनाएं इमेज  4. खुद का मूल्याकंन करते रहें  5. सभी से से दोस्ताना रिश्ते

1.कड़े फैसले लेने की आदत डालें  निर्णय ऐसे ले जो तात्कालिक फायदे के नहीं, बल्कि दूरगामी फायदे वाले हों। ऐसे फैसले हमेशा अच्छे परिणाम देते हैं।न की वो जो मन को अच्छा लगे

2. सीखने की ललक को बरकरार रखें :-  नया कुछ सिखने की ललक आपके अंदर नयी ऊर्जा भी भरती है। सीखने की ललक इंसान का हमेशा विकास करती है। नई नई चीजों के बारे में जिज्ञासा आपके अनुभव को विस्तार देती है।

3. परफॉर्मर की बनाएं इमेजखुद के अंडरपरफॉर्मेंस के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को दोष देना ठीक नहीं है। अपनी गलती स्वीकार करें और अपने कामकाज, छवि को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करें।

4. खुद का मूल्याकंन करते रहें    अगर हम अपने आप को ही सर्व गुण सम्प्पन्न मान के बैठे रहे ,और ये देखे ही ना की क्या हमें आता है ,और क्या नही आता है , क्या हमारी अच्छी बाते है , हमारे अंदर क्या बुराइया है

5. सभी से से दोस्ताना रिश्ते    आप बिज़नेस करते हो या जॉब,आपने वर्कप्लेस पर इंटरपर्सनल स्किल्स महत्वपूर्ण हैं, यह हकीकत है कि किसी भी बिज़नेस में या जॉब में आपकी सफलता 20 पर्सेंट तो आपके हुनर पे निर्भर है

ALSO READ

इंसान के जीवन में बहुत सी ऐसी परिस्थितियां आती है जब वह अपने आपको दोराहे ही नहीं बल्कि कई बार चौराहे पर खड़ा पाता है। वह यह निर्णय नहीं कर पाता है कि उसे क्या करना चाहिए।