अगर आपके भीतर हैं ये सात गुण तो आप हर मुसीबत से पा सकते हैं छुटकारा.. तुलसीदास जी द्वारा लिखित इस दोहे में मिलेगा आपको आपकी हर परेशानी का समाधान

इस दोहे में सात ऐसे गुण बताए गए हैं जो अगर आपके पास है , तो फिर कोई भी परेशानी या मुसीबत आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। तो आइए जानते हैं कौन से हैं ये सात गुण

दोहा तुलसी साथी विपत्ति के विद्या, विनय, विवेक। साहस सुकृति सुसत्याव्रत राम भरोसे एक

पहला गुण विद्या ,  अगर किसी भी व्यक्ति के पास ये गुण है तो वह अपने आपको हर मुसीबत से निकाल सकता है। उसे कोई भी संकट ज्यादा समय तक परेशान नहीं कर सकती। 

दूसरा गुण विनय  यानी कि अगर आप दूसरों के लिए अच्छा व्यवहार करते हैं और विनम्र रहते हैं तो कोई दुश्मन आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता 

तीसरा गुण विवेक,  यानी बुद्धि, जिन व्यक्तियों के पास बुद्धि होती है और सोचने-समझने की काबीलियत रखता है, वह हर परिस्थिति से खुद को निकाल सकता है। 

चौथा गुण साहस। यह एकमात्र ऐसा गुण है जो व्यक्ति को मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी हारने नहीं देता। अगर आपके भीतर ये गुण मौजूद है तो आप बड़ी से बड़ी मुश्किल से भी आसानी से निकल सकते हैं। 

पांचवा गुण अच्छे कर्म।  अगर आप कभी गलत का साथ नहीं देते, किसी का बुरा नहीं करते तो आपके साथ कभी बुरा नहीं हो सकता है 

छठां गुण सच बोलना हमेशा सच बोलने की आदत डालें। क्योंकि झूठ बोलने की आदत हमेशा व्यक्ति को किसी न किसी परेशानी में ही डालती है। 

सातवां गुण भगवान के प्रति आस्था ये गुण आपको  हर मुश्किल से बचा सकता है । जब आप किसी ऐसी स्थिति में हों जहां से निकलना मुश्किल पड़ जाए तो सिर्फ भगवान के प्रति आस्था ही आपकी रक्षा करता है 

READ FULL ARTICLE IN HINDI 7-Qualities-So-You-Can-Get-Rid-Of-Every-Trouble

CLICK HERE