Dream : 7-challeneges-if-you-follow-your-heart-in-hindi | 7 चुनौतियाँ अगर आप अपने दिल का कहना मानते है

By | February 16, 2022

7-Challeneges-If-You-Follow-Your-Heart-In-Hindi | 7 चुनौतियाँ अगर आप अपने दिल का कहना मानते है।

Table of Contents

7-Challeneges-If-You-Follow-Your-Heart-In-Hindi

7-Challeneges-If-You-Follow-Your-Heart-In-Hindi

दिल की सुने या दिमाग की ,दिल की आवाज़ ,मन की आवाज़,मन की बात ,दिल की बात ,दिल की बात सुनने में क्या दिक्कत है ,should we listen voice of heart,voice of heart,man ki awaz,man ki awaaz,man ki bat,man ki baat,

7 चुनौतियाँ अगर आप अपने दिल का कहना मानते है।

आपने कई बार सुना होगा , लोग कहते रहते है कि अपने दिल की सुननी चाहिए , ना कि दिमाग कि , दिल की सुनने का मतलब है , आपके जो मन कहे वो काम करना चाहिए , आजकल तो कहते है , कि जो आपका passion है , उसी को अपना career बनाना चाहिए , पर क्या ऐसा करना सही है ,

मेरा ऐसा मानना है। कि ये बिलकुल सही है , लेकिन यह भी सच है कि बहुत से लोग ऐसा कहते जरूर है , लेकिन करते वही है जो प्रैक्टिकल होता है तो अब सवाल उठता है कि ज्यादातर लोग अपने मन कि क्यों नहीं करते या क्यों कर नहीं पाते , क्योकि उन्हें लाइफ में जो आसानी से मिल जाता है , वो उसी में संतुष्ट हो जाते है। और उसे को अपना भाग्य समझ लेते है। और ऐसे ही अपना सारा जीवन बिता देते है ,

ऐसा इसलिए होता है, कि अपने मन कि करने में कई चैलेंजेस है , और जो मन का नहीं है हो आसानी से मिल जाता है , अब कुछ लोग आसानी वाला रास्ता चूज कर लेते है , और कुछ अपने मन की करते है , चाहे उसमे कितनी भी बाधाये आये , एक मूवी का डायलाग है , आपको अक्सर

अपने जीवन में 2 रास्ते मिलते है , एक वो जो साफ़ दिखता है , आसान होता है , लेकिन वो सही नहीं होता , एक वो रास्ता होता है , जो मुश्किल होता है , लेकिन सही होता है , तो अक्सर लोग आसान रास्ता चूज कर लेते है , लेकिन क्या हमें ऐसा ही करना चाहिए। हमें सही रास्ता जो मुश्किल है , जो हमारा मन हमसे कहते है वो चूज करना चाहिए , लेकिन उस रास्ते में क्या क्या 7 मुश्किलें आएँगी , जो हमें पार करनी होंगी।

तो आइये जानते हैं क्या है वो 7 challenges

1) Society , family का opposition:

यह तो बिलकुल सामान्य है , कि आपको समाज का विरोध तो सहना ही पड़ेगा, क्योकि यदि आपका passion कुछ नया है , तो भी , और अगर नया नहीं भी है , तब भी समाज तो अपना काम करेगा ही करेगा , और कुछ विरोध आपको अपने घर से भी अपने परिवार से भी मिल सकता है , कुछ पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही बाते है , क्योकि परिवार ही आपका भला चाहता है ,

इसलिए , वो आपको कुछ नया करने से आने वाली प्रोब्लेम्स से आगाह तो करेगा ही और परिवार को आपकी चिंता भी है , की कही आपका निर्णय असफल हो गया तो क्या होगा।
जैसे की middle class families में job करना सबसे सही माना जाता है , क्योकि फिक्स इनकम की गारंटी होती है। लेकिन अगर आप कुछ नया start -up की सोचते है , तो परिवार आपका ऐसा करने से रोकेगा , तो ये सबसे पहली बाधा है जो आपको आपके मन की करने से रोकेगी।

परिवार आपका विरोध इसलिए करता है , क्योकि उनको असफलता का डर सताता है , लेकिन अगर आप अपना Decision ले लेते हो और थोड़ा सफल होना स्टार्ट हो जाते हो तो वही लोग आपका सपोर्ट भी करेंगे , तो शुरू में वो आपका विरोध करते है क्योकि उनको अनजाना भय सताता है , इसलिए इसे आप बाधा न समझ कर part of process समझें आपको आपको पक्का लगता है की आपका निर्णय सही है तो अपनी family को confidence में लेने का प्रयास करें, इस मामले में समाज को इगनोर करे। वैसे भी सफलता से कम ही लोग खुश होते है।

यह भी पढ़ें: –sanskar-real-education | 10 संस्कार जो बच्चे को सीखने जरुरी है।

2) दोस्त आगे निकल जाते हैं:

जब हम पढ़ाई कर रहे होते है , तो हमारे साथ के दोस्त , यार होते है , सब का कुछ न कुछ लक्ष्य होता है , कि डॉक्टर बनना है , या इंजीनियर बनना है , और वो इसमें लग जाते है ,आप भी अपने हिसाब से अपनी राह पर लग जाते हो , वो सब अपने अपने काम में देर -सबेर कामयाब भी हो जाते हैं .

कभी कभी हम जो राह पकड़ते है , वो थोड़ी मुश्किल होती है , या लीक से हट कर होती है , तो कभी ऐसा हो सकता है की आप तो अपने struggling फेज में होते है , और बाकी आपके दोस्त well- settled life ( society की नज़र में ) की तरफ बढ़ चुके हैं , तब कभी कभी मन में आता है , की हमने गलत निर्णय तो नहीं ले लिया , कि आप कहीं गलती तो नहीं कर रहे हैं, और बस यही वो टाइम है जब आपको डटे रहना है।

7-challeneges-if-you-follow-your-heart-in-hindi

अपने ऊपर विश्वास रखिये , अगर आप का निर्णय सही है। और आप मेहनत से लगे हुए है तो आप जल्दी ही बहुत सफल हो जाएंगे आप सोचो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अपने एक्टिंग करियर में अपनी पहली फिल्म मिली जब उनकी उम्र 27-28 साल की थी , तब उनके साथ पढ़ने वाले बहुत से दोस्त अपना करियर सेट कर चुके होंगे ,

अगर उस टाइम अभिताभ जी भी ऐसा सोचते और किसी कन्वेंशनल करियर में लग जाते , तो , लेकिन उन्होंने उन distractions को खुद पर हावी नहीं होने दिया और आज देखो वो कितने महान अभिनेता और सफल इंसान है , हर कोई उन्हें जानता है

कोई आगे , कोई पीछे लगा रहता है , आप अपने फोकस पर डटे रहे और दोस्तों के आगे निकलने से परेशान मत होइए, ….लम्बी race के घोड़े शुरू में धीमे-धीमे ही दौड़ते हैं .

3) सफलता के लिए लम्बा इंतज़ार:

कभी कभी सफलता के लिए लम्बा इंतज़ार करना ही पड़ता है , क्योकि “THERE IS  NO SHORTCUT TO SUCCESS ” , तो जो ये लम्बा समय होता है , वो हमें बहुत लम्बा लगता है , क्योकि इंतज़ार की घडिया लम्बी ही लगती है , लेकिन आपको वो समय हिम्मत नहीं हारनी है , SUCCESS पक्का मिलेगी , बस आप लगे रहो , कुछ लोग तो कामयाबी के बहुत करीब पहुच कर हार मान लेते हैं, ऐसा नहीं करना है जब काम बड़ा हो तो समय भी बड़ा लगता है .

7-challeneges-if-you-follow-your-heart-in-hindi

आपको पता है , KFC (Kentucky Fried Chicken) के founder Colonel Sanders जब अपना रेस्टॉरेंट आईडिया लोगो को बताए थे , तो उन्हें शुरू में हज़ार से ज्यादा बार लोगो ने मना कर दिया , वो एक शहर से दूसरे शहर घूमते रहे , अपनी कार में , और कभी कभी तो उन्हें अपनी कार में ही सोना पड़ा , उन्होंने हार नहीं मानी , वो लोगो से मिलते रहे , उन्ही अपनी चिकन बनाने की secret recipe पर पूरा यकीन था और आज देख लो वो कितने बड़े आदमी है , उन्होंने हार नहीं मानी तो उन्हें सफलता मिल ही गयी , और आज KFC दुनिया भर में एक successful Food Chain brand है।

4) हो सकता है आपके दिल का काम financially rewarding ना हो।

कई बार ऐसा भी हो सकता है , कि आप जिस काम या start-up को करना चाहते हो, उसमे और बिज़नेस या प्रोफेशन से कम कमाई हो , लेकिन आपको उससे Mental satisfaction बहुत मिलता हो For example जैसे 3 IDIOT  मूवी में दिखाया था की एक Friend wild-life photograpger(वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ) बनंना चाहता था ,

जबकि उसके माता पिता चाहते थे की वो कोई conventional job करे और घर को पैसे से support करे ,लेकिन बाद में उसने फोटोग्राफर वाला काम ही चुना तो आपको भी ऐसे में आपको पहले से अपना mind make-up करना होगा कि, हो सकता है उस काम में पैसा तो हो , लेकिन आप खुश न रहे , तो उसका क्या फायदा इसलिए जो भी हो अगर एक बार चल पड़े तो उसी में लगे रहो , ये सोच कर कि मैं जो पाने जा रहा हु उसको पैसे से नहीं तोला जा सकता है ,

7-challeneges-if-you-follow-your-heart-in-hindi

यहाँ मैं एक चीज ज़रूर कहना चाहूँगा कि किसी भी field में भी जब आप fully involved हो कर काम करते हैं तो देर -सबेर आपको financially भी इसका reward मिलता है, आप ये सोचो , आपका काम ही आपका reward है , मेरे एक मित्र की बात यहाँ बताना जरुरी है , एक बार उनसे किसी ने पूछा , क्या काम स्टार्ट करे ,किस काम में अच्छा पैसा है , तो उनका जवाब क्या था , सुनिए ,”अरे भाई, हर काम में पैसा है , बस गधे की तरह घुसना पड़ता है , जिस काम में गधे की तरह घुस जाओगे वहां से ही पैसा मिल जाएगा ”

5) बोरडम (थकान )

कभी कभी आप जिस काम को दिल से ज्यादा चाहते थे , उसमे भी आपको थकन या बोरियत महसूस हो सकती है , लेकिन घबराये नहीं , ये समय है थोड़ा आराम करने का, और उसी काम को नए तरीके से नए interesting तरीके से करने का , आप थोड़ा ब्रेक ले सकते है, फिर आप थोड़े दिन में फिर fresh feel  करने लगेंगे , इसका मतलब ये नहीं है , की आपका इंटरस्ट उस काम में खत्म हो गया है ,आप थोड़ा रुक कर , फिर नए तरीके से स्टार्ट करो , और आप फिर से उसी passion से अपने dream को पूरा करने में जुट जाओगे

इतना ध्यान रखिये कि जो भी आदमी , अपने दिल की सुन कर उस पर चलता है , उस के साथ ऐसा होता ही है , , यह तो एक phase है या पड़ाव है जो आना ही था अगर कभी आपको भी ऐसा फील हो , तो कोई बात नहीं , यह भी सफलता के मार्ग में आने वाले एक पड़ाव भर है , मतलब आप सही रास्ते पर चल रहे है , .7-challeneges-if-you-follow-your-heart-in-hindi

6) Focus पर बने रहे

focus पर बने रहना बहुत कठिन होता है , क्योकि एक बार आप शुरुआत तो कर लेते हो , लेकिन समय के साथ आपको लगने लगता है , इससे अच्छा तो यह वाला काम है , या कोई नया आईडिया आपके दिमाग में आता है , ये ही गलत बात है ,देखो अगर अपनी जमीन में पानी निकालना है और पानी 100 फ़ीट नीचे है , तो आपको एक ही जगह 100 फ़ीट की खुदाई करनी होगी , न की , आप जगह जगह खुदाई करते रहो , अगर आप 10-10 फ़ीट के 10 गड्ढे खोद दोगे , तो टोटल तो 100 फ़ीट हो गया , लेकिन आपको पानी नहीं मिलेगा, आपको जहाँ आपने शुरू किया है , या आपने जो एक बार सोच लिया उसी काम को अंजाम तक पहुँचाना होगा

ऐसा इसलिए होता है क्योकि पहले तो आप पूरी energy के साथ अपने दिल के कहे रास्ते पर बढ़ते हैं , पर बाद में कुछ दूर जाने के बाद ही आपको कई नए ideas आने लगते है , फिर आप नए आईडिया की तरफ attract होने लगते हो,इससे आपका अपने काम पर focus कम होने लगता है फिर होता क्या है , आपके 100 %  न दे पाने की वजह से आप सफलता से दूर रह जाते हो , इसलिए आपने focus
बनाये रखो।

एक विचार लो . उस विचार को अपना जीवन बना लो – उसके विचार के बारे में सोचो उसी के सपने देखो, उसी विचार को jindagi बना लो . अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो . यही सफल होने का तरीका है-स्वामी विवेकानंद

7-challeneges-if-you-follow-your-heart-in-hindi

7) अगर थोड़े टाइम बाद आपको पता चले की ,आपके मन की आवाज़ ये नहीं है ,

अगर ऐसा होता है , तो यह बहुत shocking ,,,,,, है
कभी ऐसा भी हो सकता है , आपने यूट्यूब पर कुछ देखा या इंटरनेट पर कुछ देखा , या किसी दोस्त के बताने पर आपको ऐसा लगा , की हाँ ये ही मेरे मन की आवाज़ है , और आप उस काम को करना शुरू कर देते है , बाद में कुछ टाइम बाद आप उस काम से इतने बोर होने लग जाते हो कि आप उस काम को न करने के नए नए बहाने ढूंढने लग जाते हो ,मतलब आपने गलत डिसिशन ले लिया था । वो आपके मन की आवाज़ नहीं थी, न हीं ये आपका पैशन था

अब आप कहोगे की मुझे कैसे पता चलेगा , कि कौन सा काम मेरे मन की आवाज़ है , मैंने उसका एक बहुत simple फार्मूला निकाला है।

देखो , अगर कोई काम ऐसा है , जिससे आप रात हो या दिन हो , अपनी भूख प्यास सब भूल कर उस काम को बिना थके , बिना रुके कर सकते हो , बस वही आपका पैशन है , जैसे किसी-किसी का Passion  इलेक्ट्रॉनिक्स में होता है , किसी का कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में हो सकता है ,
अगर कोई काम ऐसा है , जिसे आप बिना रुके, बिना थके कर सकते हो , बिना खाना पानी की परवाह के, तो उस समझ लो यही काम वो है , जिसमे आपको निश्चित सफलता मिलेगी , क्योकि वो काम आपसे बेहतर कोई कर ही नहीं सकता है।

Friends, मेरे हिसाब से ये वो सात challenges है जो आपको आपके दिल की आवाज़ को समझने में परेशानी पैदा कर सकते है ,लेकिन इसके अलावा और भी परेशानिया हो सकती है , और भी कोई चैलेंजेज हो सकते है जैसे कि पैसों की कमी, परिवार की जिम्मेदारी, etc. पर इन सब के बावजूद passionate लोग वो सब कुछ कर गुजरते हैं जो वो करना चाहते हैं ….अब आप भी इन challenges को समझ गए है , तो हो सके तो अपने हिम्मत जुटाइये अपने dreams को reality बना कर दिखाइए, तभी जीने का असली मजा है .

यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें नीचे  comment करे ,और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें . thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है : thechangeyourlife@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!

यह भी पढ़े :-

sanskar-real-education | 10 संस्कार जो बच्चे को सीखने जरुरी है।

एक गरीब बेबस बच्चे और उसकी विधवा माँ की हृदय विदारक कहानी

NEVER REGRET : 5-things-you-should-never-do | 5 चीजें जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए  ?

 

ढाबा चलानेवाला12वीं पास लड़का, बन गया रिजॉर्ट का मालिक | 12th pass boy running Dhaba, became the owner of the resort

 

चाय पी के cup खा लो

 

सपनों का मतलब | सपनों का अर्थ | sapno ka matlab | sapno ka matlab hindi

 

YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका

 

बेटे के चॉकलेट खाने की ज़िद ने लॉकडाउन में शुरू करवा दिया टीचर मम्मी का साइड बिज़नेस

 

medium.com

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *