बिल्कुल कुछ नहीं से अमीर कैसे बनें

अमीर बनने के भी राज़ होते हैं और अगर आप समय निकालें तो इन्हें सीख भी सकते हैं, आप भी अपने आप को सही रास्ते पर रखकर दौलत बना सकते हैं

दौलत बनाने के लिए आपको कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखना होगा

1. पैसा कमाने की प्रबल मानसिकता (Mind Set ) ही सब कुछ है

आपको Positive money mindedness की आवश्यकता है, अपनी सोच को एक करोड़पति की मानसिकता में बदलना सफलता के लिए आवश्यक है क्योंकि अमीर लोग अलग तरह से सोचते हैं

2.  करोड़पति  भी हर काम में बजट सोच के चलते है।  

विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन यह सच है। करोड़पति भी एक बजट का पालन करते हैं। यहां तक कि करोड़पतियों के लिए भी पैसे की असीमित आपूर्ति नहीं है।

3.  पैसे को सही तरह से  मैनेजमेंट करना जरुरी  है।  

अमीर बनने और अमीर बने रहने के लिए अच्छा मनी मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप कहां निवेश कर रहे हैं और अपना पैसा खर्च कर रहे हैं।

4.  पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना आना चाहिए। 

ऐसी संपत्तियों में निवेश करना चाहिए जो समय के साथ मूल्यवान होंगी ताकि बाद में समय पर मोटी  कमाई का जरिया बन सके।

5. अपने बिज़नेस को ऐसे सेट करे , कि वो आपके मनचाहे पैसे के लक्ष्य तक पहुंचा सके।  

बिज़नेस के आप मालिक हो , सारे निर्णय आपके हाथ में है ,तो आप ऐसे रणनीति बनाएं कि अच्छा पैसा भी बने और प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा मिले 

6.  कमाई के एक से ज्यादा जरिये होने चाहिए।  

स्मार्ट बिज़नेस मैन कमाई के एक से ज्यादा जरिये बनाते हैं क्योंकि यह उन्हें बाजार में उतार-चढ़ाव से बचाता है। अगर कही कमाई कम हो तो दूसरी जगह से एडजस्ट हो सके।

7. समय-समय पर अपने व्यवसाय में पैसे के हिसाब किताब कि जाँच करते रहे। 

कोई भी आपके पैसे की उतनी परवाह नहीं करेगा जितना आप कर सकते है।  बढ़िया अकाउंटेंट , कर्मचारी या C.A Appoint कर लेने से  आपके बिज़नेस में पैसे का लेन-देन देखने का और जाँच करने का आपका अधिकार समाप्त नहीं होता है, इसलिए हमेशा ये काम अपने हाथ में रखे

यहां तक कि सबसे अच्छे बिज़नेस भी बेकार मैनेजमेंट के कारण विफल हो जाते हैं। खुद को अपने बिज़नेस का पूरा ज्ञान  होना चाहिए , कर्मचारियों पर किसी भी काम के लिए पूरी तरह निर्भर न हो, उनके साथ मिल कर अपने व्यवसाय को सफल बनाने में मदद लें।

अपने बिज़नेस का पूरा ज्ञान