Hi friends,
I am Mukesh Nagpal. मैं October, 2017 से Changeyourlife.in पर blogging कर रहा हूँ. जीवन में ऐसे बहुत से क्षण आते है। जब हम बहुत निराश हो जाते गई। हमें अपनी ज़िन्दगी व्यर्थ लगने लगती है। तब कोई हमे थोड़ा सा सहारा दे दे तो, या कोई हमे थोड़ा से motivate कर दे तो वो हमारी ज़िन्दगी के life changing phase हो सकता है। कई बार वो हमारी ज़िन्दगी का यू-टर्न साबित हो सकता है। यही सोच कर मैंने इस blog की शुरुआत की। मेरा सोचना हैं की हम Life में अगर लोगो को कुछ दे सकते है तो वो है Happy Life इसलिए मेरी website का slogan है change your life-for life इसलिए मेरे हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा motive होता है अपने रीडर्स को कुछ valuable content provide करना. और आपके सहयोग से इस काम में मुझे अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी और मैं कई हँसते मुस्कुराते चेहरे इस समाज को दे पाउँगा। और कई लोगो की ज़िन्दगी बदल पाउँगा।
Contact Me @
Mukesh Nagpal
www.changeyourlife.in
thechangeyourlife@gmail.com
Accountability and responsibility are leadership qualities that help you to achieve your dreams, achieve your goals, and achieve your vision. When you develop leadership skills, you will understand how to achieve your goals, how to achieve success in life and you know how to achieve your goals faster.