बिज़नेस में सफल होना है तो याद रखिये ये चार सबक | 4 lessons to be successful in business
Table of Contents
four lessons if you want to be successful in business
अगर हमें एक सफल बिजनेसमैन बनना है , या एक बड़ा बिज़नेस खड़ा करना है। तो हमें उनसे सीखना चाहिए , जो लोग यह कर चुके है , जो आज सफलता के शिखर पर है। तो आइए दुनिया के कुछ जान माने सीईओ से , कि वो क्या करते है।
देखता है क्या है वो जरुरी टिप्स , जो हमें दुनिया कि जानी-मानी कंपनियों के सीईओ दे रहे हैं क्या पता ये टिप्स हमारे भी काम आये।
क्या है ये 4 सुपर टिप्स
1. टाइम को मैनेज करें [ Business Success Tips in Hindi ]:
अमेरिका बेस्ड दुनिया के जाने माने कॉफ़ी चैन स्टोर ब्रांड स्टारबक्स (Starbucks )के चेयरमैन और सीईओ हावर्ड डी शुल्ज़ ( Howard Schultz ) समय के बहुत पाबन्द हैं। वो हर काम समय पर करना पसंद करते है , और उनका मानना है कि उनकी सफलता का यही राज है , कि किसी भी काम कि उसी समय पर करना चाहते है , जिस पर होना चाहिए
और यही अपेक्षा उनकी अपनी टीम से भी रहती है कि समय पर हर काम होना चाहिए । उनके अनुसार टाइम को मैनेज करना भी एक कला है , क्योकि दुनिया में सबके पास है तो 24 घंटे ही , लेकिन उसी 24 घंटे में कैसे , सब काम समय से पुरे हो , और दिन ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टिव हो
कुछ लोग इसे नजरंदाज कर देते हैं। मैं देखा है , कि वो अपनी शॉप या फैक्ट्री पर जाने का कोई टाइम फिक्स नहीं रखते , सोचते है अपनी शॉप है 10 मिनट लेट हो जाएंगे तो क्या होगा , कोई भी काम हो उनका एक ही जवाब होता है कि भाई टाइम कहाँ है।
इसलिए ही जो सफल लोग होते है वह कभी भी समय न होने का बहाना नहीं बनातें है | क्यूंकि अगर आप समय पर काम पूरा करने के लिए एक योजना बनातें है तो आप कभी भी असफल या विफल नही होंगे |
इसका सीधा सीधा मतलब पहले से तैयारी करने से है यदि आप किसी कार्य के लिए पहले से तैयारी करते है तो आपके सफल होने के चांस और बढ़ जाते है और इससे आपको सफल होने का एक मार्ग मिल जाता है |
Read this Also :-दुनिया के 51 सक्सेसफुल बिजनेसमैन के महान कथन |Quotes of 51 successful businessmen of the world
2. पैसे को समझे [ Business Success Tips in Hindi ]:
बिजनेसमैन और इन्वेस्टर मार्क क्यूबन कहते हैं कि अगर आपको ये नहीं पता है कि पैसा काम कैसे करता है तो फिर आप पैसा नही कमा सकते आज इन्टरनेट पर ऐसी कई साईटस हैं , जहाँ आप फाइनेंसियल जगत की गतिविधियों को समझ सकते है | मार्किट में क्या हो रहा है वो देख सकते है , लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि दुनियाभर के लोग कैसे पैसा कमा रहे हैं |
इससे आप खुद के लिए एक बेस तैयार कर पाते है| अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको समझना जरूरी है कि दुनिया में किस तरह से पैसा बढ़ रहा है | यह आपको अपना काम एक अच्छे ढंग से करने में काफी मदद कर सकता है क्यूंकि यदि आपको पैसे की समझ ही नही तो आप कैसे जानेंगे कि आप क्या कैसे करेंगे और आपका भविष्य का प्लान क्या होगा | क्यूंकि यह सब पैसे पर निर्भर करता है तो इसलिए आपको इसे समझना बेहद जरूरी है |
Read this also :- दुनिया के 51 सक्सेसफुल बिजनेसमैन के महान कथन |Quotes of 51 successful businessmen of the world
3. बिजनेस में रिस्क लें [ Business Success Tips in Hindi ]:
दुनिया में आज एलान मॉस्क को कौन नहीं जानता , उनका कहना है कि आपको चाहे आपको पहले से पता हो की सफलता नही मिलेगी तो भी आप रुकिए नही बल्कि प्रयास करिए क्योकि जब आप प्रयास करते है तो काम की बारीकियों को सीखने लगते है। आपको काम कि नॉलेज मिलती है , आपका आहार मजबूत होता है , और अगर आपका आधार मजबूत है, तो फिर आप सफल जरूर होंगे
और इसका सीधा-सीधा कारण यह है कि जब आप प्रयास करेंगे तो आप चीजों को अच्छे तरीके से जानेंगे और जब आप किसी चीज को अच्छी तरह से समझ पायेंगे , तो फिर कोई और जिसको उसका उतना नहीं पता जितना आपको पता है , तो वो आपको हरा नहीं सकता , तो ये बात पक्का आपकी सफलता में काफी सहायक होगी ।
Read this also :- Strange : start-digging-the-tunnel-to-come-out-of-jail|अगर आप जेल से निकलना चाहते है तो सुरंग बनाइये
4. सेल्फ मोटिवेशन जरूरी [ 4 lessons to be successful in business ]:
दुनिया कि जानी मान वेबसाइट yahoocom कि सीईओ मारिसा मेयर का कहना है कि दुनिया में दो तरह की प्रेरणा (मोटिवेशन ) है – : अंदरूनी और बाहरी। , बाहरी वो जो आपको दूसरे लोगो और आसपास से मिलती है , कभी कभी आसपास के लोग नेगेटिव बाते करने लगते है , जिससे हमें निराशा आने लग जाती है। तो ऐसे में अगर हमें बाहर से प्रेरणा ना मिल पाए
तो हमें अपने अंडर कि सेल्फ मोटिवेशन को जिन्दा रखना चाहिए। अगर हम खुद अपने आप को मोटीवेट कर सकते है , तो हमें बाहरी मोटिवेशन कि कोई जरुरत नहीं है , अगर वो हमें ना भी मिले तो कोई बात नहीं ,मारिसा कहती हैं कि जब आप अपने लक्ष्यों को ध्यान में रखकर असल दुनिया की अपेक्षाओं (expectations )के साथ तालमेल बनाते है।
तो आप दोगुनी गति से सफल होते है। मतलब आप अपने टारगेट को ध्यान में रखते हुए साथ ही साथ दुनिया आपसे क्या चाहती है वो भी पूरा करे , तो बस फिर आप दुगनी गति से सफल होंगे और यही आपको सफल बनाने में काफी मददगार होगा |
Thanks..
यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें नीचे comment करे ,और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें, thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है : thechangeyourlife@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
यह भी पढ़े :-
1.25 लाख की नौकरी छोड़, इंजीनियर COUPLE ने शुरू किया ‘चाऊमीन का ठेला
लॉकडाउन में बरसों का बिज़नेस हुआ ठप, पर नहीं मानी हार, अब केक बेचकर कमा रहीं लाखों में
बेटे के चॉकलेट खाने की ज़िद ने लॉकडाउन में शुरू करवा दिया टीचर मम्मी का साइड बिज़नेस
sanskar-real-education | 10 संस्कार जो बच्चे को सीखने जरुरी है।
सपनों का मतलब | सपनों का अर्थ | sapno ka matlab | sapno ka matlab hindi
YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका
REFERENCE