Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2023 | ट्विटर से पैसे कैसे कमाये
Table of Contents
Twitter Se Paise Kaise Kamaye : अधिकतर लोग यह सोचते है कि ट्विटर पर सिर्फ चैटिंग और messages और Time Pass के लिए है। परंतु ऐसा नहीं है , ट्विटर से पैसे भी कमा सकते हैं और इसीलिए जो लोग स्मार्ट है और जानते है कि Twitter Se Paise Kaise कमाए वह लोग अपना ज्यादातर टाइम ट्विटर पर पैसा कमाने के लिए व्यतीत करते हैं।
आज तो अब आप भी जान गए है और अगरआप भी ट्विटर के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि Twitter Se Paise Kaise कमाए , और उसके लिए क्या करना होगा।
हमने ये आर्टिकल इसलिए लिखा है है कि और लोग भी इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके और जान सके कि “ट्विटर से पैसे कमाने का क्या तरीका है।” या “ट्विटर से पैसे कैसे कमाए” या “ट्विटर से पैसे कैसे कमाए जाते हैं”।
Twitter Se Paise Kaise Kamaye Hindi / ट्विटर से पैसे कैसे कमाए?
Twitter से पैसे कमाने के लिए आप नियमित रूप से ट्वीटर पर एक्टिव रहना होगा और Follower की संख्या बढानी होगी.आपके जितने अधिक Follower ट्विटर अकाउंट पर होंगे उतनी अधिक कमाई करने का चांस आपका होगा। अब आप सोचेंगे की ट्विटर पे फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये , ट्विटर पर Follower बढाने के लिए आप ये काम कर सकते हैं.
प्रोफेशनल लुकिंग ट्विटर अकाउंट बनायें, कवर इमेज लगाए और प्रोफाइल पिक्चर भी लगाए और एक attractive Bio लिखें.
साथ ही जो भी आपका इंटरेस्ट हो , उसके अनुसार Niche को सेलेक्ट करें और फिर प्रतिदिन उस Niche से रिलेटेड कुछ न कुछ डेली पोस्ट ट्विटर पर करें.
- प्रतिदिन कम से कम 2 या 3 ट्वीट करें.
- ट्वीट में #Tag का इस्तेमाल करें.
- अगर आपके पास एक ब्लॉग या YouTube चैनल है तो वहां अपने ट्विटर अकाउंट को प्रमोट करें. इससे आपके Twitter पर Follower जल्दी बढ़ते हैं.
- अपनी Niche से सम्बंधित फेमस प्रोफाइल को फॉलो करें, साथ में उनके ट्वीट पर Like, Comment भी करें. इससे ट्विटर पर आपकी Reach बढती है.
- अपनी ऑडियंस को पहचाने और उन्हीं के अनुसार ट्वीट करें.
अगर आप इन बातो को फॉलो करते है तो निश्चित ही आपके Twitter अकाउंट पर 2 से 4 महीने में अच्छे – खासे Follower की संख्या हो जायेगी।
जैसा कि हम सब जानते है कि ट्विटर चलाने के लिए स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। क्योंकि स्मार्टफोन / लैपटॉप में ही आप ट्विटर एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे। इसके साथ ही आपका ट्विटर पर आपका ट्विटर प्रोफाइल, ट्विटर ग्रुप्स और आपका एक अपना ट्विटर पेज बना होना चाहिए होना चाहिए।
इसके अलावा आपको कुछ नहीं चाहिए , बस पैसे प्राप्त करने के लिए UPI ID , बैंक अकाउंट डिटेल्स या फिर पेटम , फ़ोन पे , गूगल पे वॉलेट होना चाहिए बस अब आप फेस बुक पर अपना पैसे कमाने का अपना सफर शुरू कर सकते हैं।
ट्विटर से पैसा कमाने का तरीका
अब अगर आप ऊपर बताई गई सब चीजे का इंतजाम कर चुके है , तो अब बारी है ये जांनने की कि आखिर ट्विटर से पैसा कैसे कमाया जा सकता है।
बस अब ट्विटर से पैसा कमाने का तरीका जानकर आप ऑनलाइन इनकम करना शुरू कर सकते है। तो आइए जानते हैं कि कैसे Twitter Se Paise Kaise kamaye
1: लिंक शार्टनिंग के द्वारा ट्विटर से पैसा कमाए
लिंक को छोटा करने के लिए आप निम्न लिंक शॉर्टिंग वेबसाइटों का उपयोग कर सकते हैं।
जब आप Google पर Twitter Se Paise Kaise kamaye जैसे विषय को सर्च करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग जवाब आते हैं जिसमें यह भी बताया जाता है कि लिंक को छोटा करके उसको ट्विटर पर शेयर करके पैसा कमाया जा सकता है।
इस काम के तहत आपको किसी भी वायरल आर्टिकल का लिंक ढूंढना है और उस लिंक को कॉपी करना है। इसके बाद आपको किसी लिंक शॉर्टिंग वेबसाइट पर जाने के बाद उस लिंक को पोस्ट करना है और जो शॉर्ट लिंक आपको मिला है उसे कॉपी करके हर जगह शेयर करना है।
आप लिंक शेयर करने के लिए ट्विटर के भीतर विभिन्न ग्रुप्स का उपयोग कर सकते हैं, साथ ही उन लोगों के साथ लिंक शेयर कर सकते हैं जिन्हें आप जानते हैं। आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर जितने अधिक क्लिक होंगे, उतनी ही अधिक कमाई होगी।
Twitter के जरिए इस तरह पैसे कमाने के लिए आपको बस एक लिंक जनरेट करना होगा और उसे अलग-अलग जगहों पर शेयर करना होगा। अगर कोई इस पर क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे मुख्य पेज खुलने से पहले 5 सेकंड का विज्ञापन दिखाई देगा। इस विज्ञापन के बदले में आपके खाते में पैसे आएंगे। आप इनमे से कोई भी लिंक शॉर्टनर उसे कर सकते हो।
Ads.ly
Bit.ly
Shorte.st
2: एप्लीकेशन रेफर करके ट्विटर से पैसा कमाए
गूगल प्ले पर जो एप्लीकेशन होती है , अगर कोई उन एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है , एप्लीकेशन बनाने वाले को कमाई हो सकती है , और जितने ज्यादा download होंगे , उतना ज्यादा कमाई का चांस,
तो जब कोई compnay नई App बनाती है तो वो , ज्यादा से ज्यादा लोगो को वो App डाउनलोड करवाना चाहती है। तो वो क्या करते है , App डाउनलोड करवाने के बदले पैसे देती है , तो आप ऐसी किसी App को अगर ट्विटर पर लोगो को शेयर करते है , और अगर कोई उस लिंक को क्लिक करके उस App को डाउनलोड कर लेता है , तो आप को एक डाउनलोड के बदले 100 रुपए तक की कमाई हो सकती है
ट्विटर से इनकम करने का यह भी बहुत ही बेहतरीन तरीका है। दरअसल कुछ ऐसी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर और इंटरनेट पर है जिसे रेफर करने पर आपको पैसा मिलता है।
इतनी प्रक्रिया कर लेने के बाद आपको रेफरल के पैसे प्राप्त हो जाते हैं। फोन पे जैसी एप्लीकेशन आपको प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 देती है, वही विंजो एप्लिकेशन भी आपको ₹100 प्रदान करती है। इसके अलावा नीचे कुछ ऐसी एप्लीकेशन के नाम भी आपको बताया जा रहे हैं जो रेफरल प्रोग्राम चलाती है।
5paisa app
Groww app
Upstox app
Mpl app
Winzo app
Qureka app
Dhani app
Teen patti gold App
3: वीडियो कंटेंट बनाकर ट्विटर से पैसा कमाए
आप ट्विटर पर रील्स बना कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है , आज कल वीडियो का जमाना है ,ये इंटरनेट पर बहुत पॉपुलर है और लोग सारा सारा दिन रील्स देखते रहते है , जिसमे आप आप 15 सेकंड से लेकर के 1 मिनट तक का वीडियो बनाकर के अपलोड कर सकते हैं। जब आपके द्वारा बनाया गया ट्विटर रील वायरल हो जाता है तो आप उसके द्वारा पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
जैसे कि, आप इसके बाद अपने ट्विटर पेज को you tube कि तरह मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं या फिर अपने रील्स में किसी कंपनी का स्पॉन्सर कंटेंट डाल कर उसको पोस्ट करके कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप अगर किसी चीज का बिज़नेस करते है। , तो आप अपने प्रोडक्ट अथवा सर्विस के बारे में लोगों को बता कर पैसा कमा सकते हैं या किसी और बिज़नेस या ब्रांड का प्रमोशन करके भी कमाई सकते हैं।
Note :-
Free में गूगल से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
Free में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाये
Super : फेसबुक से पैसे कैसे कमाये | Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023
4: ट्विटर पर एडवर्टाइजमेंट चलाकर पैसा कमाए
आप अगर किसी चीज का बिज़नेस करते है। , तो आप अपने प्रोडक्ट अथवा सर्विस के बारे में एडवर्टाइजमेंट ट्विटर पर दे कर के अपनी सर्विस अथवा प्रोडक्ट की सेल में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
आज कल का समय डिजिटल मार्केटिंग का है। और काफी कम्पनिया इस तरह अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रही है। और इसके बदले ट्विटर को पैसे देने पड़ते है , लेकिन आपकी सेल्स में अगर बढ़ोतरी होती है , तो आप उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
5: ट्विटर पेज बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाए
ट्विटर पेज से पैसा कमाने के लिए आपके ज्यादा से ज्यादा फोल्लोवेर्स (followers) होने चाहिए , और पेज पर ज्यादा से ज्यादा like होने चाहिए। क्योंकि जब आपके ट्विटर पेज पर ज्यादा लाइक होते हैं, तो आपसे कई कम्पनीज कनैक्ट करेंगी और अपने प्रोडक्ट या अपनी सर्विस का प्रमोशन आपसे करवाएंगी , और बदले में अच्छी खासी पेमेंट करेंगी
इसमें आपको बस ये ध्यान रखना है , कि आपको कंपनी से पहले ही पैसे ले लेने हैं और उसके बाद ही कंपनी की सर्विस अथवा प्रोडक्ट के लिंक, बैनर को अपने ट्विटर पर अपलोड करना है।
अब आपके ट्विटर पेज को लाइक करने वाले लोगों को कंपनी का सर्विस अथवा प्रोडक्ट दिखाई देगा , जिससे उस कंपनी की सर्विस अथवा प्रोडक्ट का प्रचार होता है और उनकी सेल्स में बढ़ोतरी होती है।
कुछ लोग ट्विटर पेज बना कर जब उस पर बहुत सारे followers हो और लाइक्स हो उस पेज को किसी को किराये पर दे देते है , अब वो आपको फिक्स इनकम देता रहेगा, वो अपने आप अलग अलग प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का प्रमोशन करके पैसा कमाता रहेगा ,
अब इसमें आपको फायदा ये है , कि चाहे उसको कमाई कम हो या ज्यादा , आपको फिक्स इनकम आती रहेगी , और नुकसान ये है कि वो बहुत ज्यादा भी कमाई करे तो आपको कोई फायदा नहीं होगा
इसके अलावा आप अपने ट्विटर पेज को बेचकर, अपने बिजनेस को ट्विटर के द्वारा प्रमोट करके या फिर किसी डिजिटल कंटेंट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
6: ट्विटर ग्रुप से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका
अगर आपके पास कोई ऐसा ट्विटर ग्रुप है ,जिसमे कम से कम 20 ,000 मेंबर हो , तो आप ट्विटर ग्रुप के द्वारा कमाई करने के लिए ट्विटर ग्रुप में स्पॉन्सर पोस्ट शेयर कर सकते हैं या फिर अपने ग्रुप को किसी को किराये पर दे सकते हैं।
आप ट्विटर account से अपने ब्लॉग अथवा यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर भी पैसे कमा सकते है ,
7: एफिलिएट मार्केटिंग से ट्विटर के द्वारा पैसा कमाए
इसमें आपको किसी सर्विस या फिर आइटम के एफिलिएट लिंक को ट्विटर account , ट्विटर ग्रुप या फिर ट्विटर प्रोफाइल के द्वारा पोस्ट करना होता है। यह बहुत ही शानदार तरीका है, जिसके लिए आप ट्विटर का इस्तेमाल कर सकते हैंऔर तगड़ी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है।
जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके सर्विस या प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन की प्राप्ति होगी। आप दिन भर में अनलिमिटेड बार एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपने ट्विटर पर देखा होगा कि बहुत सारे कोर्सेज की advertisement आती रहती है , तो उनमे से कई ऐसे होती है , की अगर उनके एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करते है और अगर कोई आपके शेयर किये लिंक से क्लिक करके कोई कोर्सेज ज्वाइन करता है, तो आपको कमिशन मिलेगी ,
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा आपकी रोज की कमाई 10000 से भी ज्यादा हो सकती है।
आप इनमे से कोई भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
Tapfiliate
Affise
Impact Partnership Cloud
ShareASale
Affiliatly
Rakuten Marketing
Snapdeal
Flipkart
Amazon
Hostinger
Bluehost
8: ओरिजिनल वीडियो अपलोड करके ट्विटर से पैसा कमाने का तरीका
आपने ट्विटर पर बहुत से वीडियोस देखे होंगे , कभी आपने सोचा जो लोग ये वीडियो डालते है , उनको क्या फायदा है इसमें , तो सुनिए आप भी ट्विटर पर अच्छी क्वालिटी के अपने द्वारा निर्मित किए गए वीडियो को अपलोड कर सकते है और वीडियो अपलोड करने के लिए आपको ट्विटर के सभी नियमों का पालन करना है।
इसके बाद आप ट्विटर वीडियो मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करना है। अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो उसके बाद जब आप ट्विटर पर वीडियो अपलोड करेंगे तो उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।
इसके अलावा आप अपने ट्विटर वीडियो में पैसे कमाने के लिए किसी ब्रांड या प्रोडक्ट का प्रचार भी कर सकते हैं। उससे भी आपको कमाई होगी ,
9: फ्रीलांसिंग ( FreeLancing ) करके ट्विटर से पैसा कमाए
अगर आपका कोई (स्किल)कौशल है। जैसे की आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग में बढ़िया है ,कॉन्टेक्ट राइटिंग में बढ़िया है , या किसी भी और चीज में , तो आप अपने skill का इस्तेमाल करके ट्विटर के द्वारा कमाई कर सकते हैं। क्योकि जब आप ट्विटर ग्रुप पर कोई काम करते है
या ढूंढ़ते है इसे ही फ्रीलांसिंग कहते है। जब आप फ्रीलांस का काम ढूंढते हैं तब आपको आसानी से काम प्राप्त हो जाता है। ट्विटर ग्रुप पर ऐसी कई पोस्ट आती रहती है जिसमें लोगों को काम करवाने के लिए लोगों की आवश्यकता होती है।
आप उन लोगों से कांटेक्ट कर सकते हैं और डील फाइनल hone के बाद उनके काम को करके बदले में पैसा प्राप्त कर सकते हैं। आपको फ्रीलांस का काम करने के लिए ट्विटर पर फ्रीलांस ग्रुप सर्च करना है और जो भी अच्छा लगे उसे ज्वाइन कर लेना है। और वहां से ही आपको काम मिलने लगेगा ।
FAQ:
Q: ट्विटर से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
ANS: ट्विटर से पैसे कमाने के जो भी संभव तरीके हैं उसके बारे में आर्टिकल में आपको बताया गया है। इसलिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Q: ट्विटर पर एक दिन में कितने लोगों को फॉलो कर सकते हैं?
ANS: इसकी कोई भी लिमिट नहीं है। अनलिमिटेड लोगों को फॉलो कर सकते हैं।
Q: ट्विटर कितना कमाता है?
ANS: ट्विटर की रोजाना की कमाई अरबों रुपए में है।
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Twitter Se Paise Kaise Kamaye के बारें में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट ट्विटर से पैसे कैसे कमाये अच्छी लगी हो।
मुझे उम्मीद है कि , इस आर्टिकल की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आएगी। और फिर भी यदि आपके मन में ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित कोई भी सवाल है , या आप कोई और जानकारी चाहते है। तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं, हम आपके सवाल का जवाब कम से कम समय में देने का प्रयास करेंगे
यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें नीचे comment करे ,और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें, thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है : thechangeyourlife@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
यह भी पढ़े :-
देहरादून की दो मम्मीयां कमाती हैं सालाना तीन करोड़ रुपए
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें : गृहिणी से उद्यमी बनीं दिल्ली की जिनिषा से जानें
1.25 लाख की नौकरी छोड़, इंजीनियर COUPLE ने शुरू किया ‘चाऊमीन का ठेला
लॉकडाउन में बरसों का बिज़नेस हुआ ठप, पर नहीं मानी हार, अब केक बेचकर कमा रहीं लाखों में
sanskar-real-education | 10 संस्कार जो बच्चे को सीखने जरुरी है।
सपनों का मतलब | सपनों का अर्थ | sapno ka matlab | sapno ka matlab hindi
YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका