फ्री में गूगल से पैसे कमाने के आसान तरीके | Google Se Paise Kaise Kamaye
Table of Contents
Google Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों क्या आप ही घर से बैठे बैठे पैसा कमाने के तरीको की तलाश में हैं। अगर हां तो क्या आप सोच सकते हैं कि आप गूगल से भी पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे बैठे तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
हम सबको बचपन से ही सिखाया गया है कि , पैसा कमाना है तो घर से बाहर तो निकलना ही पड़ेगा , लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल के इस डिजिटल युग में घर बैठे बैठे कुछ घंटे काम करके ऑनलाइन भी पैसे कमाया जा सकता है। और यहां तक कि लाखों लोग इन ऑनलाइन तरीकों से घर बैठे पैसे कमा रहे है ।
क्या आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता कि How to Earn Money Online in Hindi तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके बताने वाला हूं जिसके अंदर मैं आपको बताऊंगा घर बैठे फ्री में ( “Google Se Paise Kaise Kamaye ” ) गूगल से पैसे कैसे कमाए जा सकते है।
जी हां दोस्तों अभी तक तो आप गूगल का इस्तेमाल सिर्फ कुछ सर्च करने के लिए करते थे लेकिन इस लेख के बाद अब जान जाएंगे कि गूगल से पैसे भी कमाए जाए सकते है हैं तो आइए चलिए शुरू करते हैं
गूगल क्या है? | What is Google in Hindi
जैसा कि आप जानते हैं कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा शुरुआत 1996 यूनिवर्सिटी के छात्र लैरी पेज और की थी और वर्तमान में गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिच्चई है , और गूगल अमेरिका की कंपनी है जिसके द्वारा हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं गूगल कंपनी के खुद के अनेक तरह के प्रोडक्ट हैं जैसे कि blogगर यूट्यूब गूगल डॉक्स गूगल ड्राइव प्ले स्टोर एडमॉब ऐडसेंस इत्यादि
गूगल से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए
बहुत से लोगों को लगता है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा टैलेंट या पैसा चाहिए लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है गूगल से पैसा कमाने के लिए बस आपके पास एक लैपटॉप या स्मार्टफोन और इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए इसके अलावा आपको कुछ भी जरूरत नहीं है
Note :- Free फेसबुक से पैसे कैसे कमाये
Google Se Paise Kaise Kamaye | घर बैठे गूगल से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
आज सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। हम अपनी लाइफ में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हर चीज के लिए कर ही रहे है और मोबाइल फोन के जरिए घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं ऐसे में आप सोच ही सकते हैं कि ऑनलाइन मार्केट कितना बड़ा हो चुका है और इसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं
देखो वैसे तो बहुत सारे तरीके है लेकिन आज हम आपके साथ गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में बात करने वाले है और इसके अंदर मैं आपको गूगल से पैसे कमाने के 5 तरीकों के बारे में बताने वाला हूं [ Google Se Paise Kaise Kamaye ]
1. यूट्यूब से पैसे कमाए
जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया कि youtube भी गूगल का ही प्रोडक्ट है , और आज इसका इस्तेमाल हजारो लोग कर रहे है तो अगर आपके अंदर भी कोई टैलेंट है , आप किसी चीज में एक्सपर्ट है तो आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाये
1 यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना एक यूट्यूब का चैनल बनाएं
2 उसके बाद जो भी आपका टैलेंट हो उससे रिलेटेड कोई ना कोई वीडियो डेली अपलोड करना शुरू करें
3 यूट्यूब के साथ आप इंगेजमेंट करना शुरू करें
और यूट्यूब पर जब भी भी आपके 1000 सब्सक्राइबर हो जाएंगे और 4000 घंटे का व्यू टाइम पूरा हो जाता है मतलब लोग जो आपकी वीडियो देख रहे हैं 4000 घंटे का वीडियो देख चुके होते हैं तब आप अपनी वीडियो पर ऐड लगा सकते हैं जिसे गूगल ऐडसेंस बोलते हैं फिर आप अपने वीडियोस लोगों को दिखाकर उससे पैसे कमा सकते हैं
यह भी पढ़े :- YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका
2. गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए
अब आपके मन में आ रहा होगा कि गूगल ऐडसेंस करके गूगल से पैसे कैसे कमा सकते हैं Goggle AdSense प्रोडक्ट गूगल का ही है।
ऐडसेंस में आपके जो भी वीडियो है या जो भी आपकी वेबसाइट है उस पर कुछ विज्ञापन या कुछ एडवर्टाइजमेंट गूगल की तरफ से लगाई जाती है और इस विज्ञापन का पैसा आपको गूगल देता है , इसे गूगल पर मोनेटाइजेशन करना कहते हैं जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट पर या अपने वीडियोस पर, जो आपने यूट्यूब पर डाली है उस पर पैसे कमा सकते हैं
Note :- Free में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाये
Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2023 | ट्विटर से पैसे कैसे कमाये
3. ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
” Blogging” करके भी आप गूगल से पैसे कमा सकते है , यदि आप किसी चीज के एक्सपर्ट है , जैसे कि technology, ट्रेवल, फ़ूड आदि तो उस आप विषय के बारे में आप आर्टिकल लिख सकते है। और इसके लिए आप गूगल का ही एक प्लेटफार्म blogger.com का इस्तेमाल फ्री में कर सकते है है, और इसकी मदद से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले किसी एक सब्जेक्ट का चुनाव करना होगा जिसमे भी आप एक्सपर्ट हो और फिर आप blogger.com पर लगातार आर्टिकल पब्लिश करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
अगर आप ब्लॉग्गिंग अपनी वेबसाइट बना के करना चाहते है तो तो उसके लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी होगी और उसके लिए आपको होस्टिंगर या गोदड़ी जैसी किसी वेबसाइट से पेमेंट करके अपनी वेबसाइट खरीदनी होगी
और फिर आप अपने ब्लॉग
( वेबसाइट ) पर लगातार कंटेंट पब्लिश करते रहना होगा और कंटेंट आपको एकदम Fresh और Unique लिखना होगा, तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा तो आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
4 . ( Google Play Store ) गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए
आपने अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर का धमाल तो जरूर कराई होगा तो वहां पर आपने कहीं आप देखे होगी जो फ्री होती है तो आपने अभी यह नहीं सोचा कि आप जो लोग बनाते हैं उनको क्या फायदा होता है आप भी इसी तरह से गूगल प्ले स्टोर पर अपना अपना बनाकर उसे पब्लिश कर सकते हैं पर आप ADMOB की मदद से एडवर्टाइजमेंट लगा सकते हैं ऐडसेंस की तरह ही होता है
लेकिन जो एप पर जो ऐड लगाई जाती है उसको एडमॉब ( Ad mob ) की मदद से लगाया जा सकता है तो आपको कोई ऐसी आप बनानी होगी जो लोगों के लिए काम की हो और लोगों के लिए किसी ना किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करें जिससे वह लोग आपकी एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और उसके जरिए आप कमाई कर सकें
5. गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए ( Google Se Paise Kaise Kamaye )
आप गूगल में भी पैसे कमा सकते हैं अभी तक आपने गूगल मैप लोकेशन या किसी एड्रेस का पता लगाने के लिए ही किया होगा लेकिन आप गूगल मैप के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं गूगल मैप के जरिए पैसे कमाने के लिए आप गूगल अकाउंट बना सकते हैं उसके बाद अब गूगल मैप के गाइड बंद कर जिन लोगों को गूगल मैप स्माल करना नहीं आता है उन लोगों को उनकी मदद कर सकते हैं और उसके बदले में गूगल से कुछ भी कर सकते हैं
Google Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े कुछ FAQs
1.फ्री में पैसा कैसे कमाए?
गूगल के एक प्लेटफार्म blogger.com और यूट्यूब से आप घर बैठे फ्री में पैसे कमान शुरू कर सकते है।
2.गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?
गूगल प्ले स्टोर मैं आप एक एप्लीकेशन (App ) बनाकर उसको गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं।
3.ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग ( blogging ), एफिलिएट मार्केटिंग ( affiliate marketing ), कंटेंट राइटिंग ( Content writing ) , यूट्यूब ( You Tube ), सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Social Media Platform) और इसके अलावा(Product Promotion ) प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
अंत में (Google Se Paise Kaise Kamaye)
इस आर्टिकल में हमने ये जाना कि हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमा ासकते है और साथ ही हमने जाना कि ” Google Se Paise Kaise Kamaye ” , और हमने गूगल से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीकों के बारे में भी जाना है।
और यदि आप भी घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है। तो इस आर्टिकल के द्वारा आप Step by Step Guidance को पढ़कर इसकी मदद से आप आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि , इस आर्टिकल की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आएगी। और फिर भी यदि आपके मन में ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित कोई भी सवाल है , या आप कोई और जानकारी चाहते है। तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं, हम आपके सवाल का जवाब कम से कम समय में देने का प्रयास करेंगे
यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें नीचे comment करे ,और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें, thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है : thechangeyourlife@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
यह भी पढ़े :-
देहरादून की दो मम्मीयां कमाती हैं सालाना तीन करोड़ रुपए
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें : गृहिणी से उद्यमी बनीं दिल्ली की जिनिषा से जानें
1.25 लाख की नौकरी छोड़, इंजीनियर COUPLE ने शुरू किया ‘चाऊमीन का ठेला
लॉकडाउन में बरसों का बिज़नेस हुआ ठप, पर नहीं मानी हार, अब केक बेचकर कमा रहीं लाखों में
sanskar-real-education | 10 संस्कार जो बच्चे को सीखने जरुरी है।
सपनों का मतलब | सपनों का अर्थ | sapno ka matlab | sapno ka matlab hindi
YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका
REFERENCE
Your content consistently shines! I’m thankful for the knowledge you provide. In the realm of social media marketing, James Jernigan’s YouTube channel is my secret weapon for boosting my online presence.