अगर आप जेल से निकलना चाहते है तो सुरंग बनाइये | Start-digging-the-tunnel-to-come-out-of-jail
Table of Contents
Strange : start-digging-the-tunnel-to-come-out-of-jail|अगर आप जेल से निकलना चाहते है तो सुरंग बनाइये
आप सोच रहे होंगे की ये कैसा आर्टिकल है , है ना कुछ अजीब सा , लेकिन ये आपकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल सकता है।
आपने अक्सर कई movies में देखा होगा कि हीरो जेल से निकलने के लिए सुरंग खोदता है , और और जेल से निकल जाता है
आप भी एक जेल में है , virtual जेल में , और आप भी हीरो ही है , अपनी जिंदगी के , इसलिए मैं भी आपको एक सुरंग बनाने के लिए कह रहा हूँ। आप भी किसी एक जेल मैं ही है , ऐसी जेल जिसमे आप फंसे हुए है , और वह जाने से पहले आपको पता भी नहीं था की वो एक जेल है….. जी हाँ , आप किसी ऐसी job, business या काम में फंस चुके हैं जो आपको बिलकुल पसंद नहीं है
और आज मैं खुद आपको एक सुरंग बनाने के लिए कह रहा हूँ.. , कभी न कभी तो आप बहुत frustrated feel करते होंगे …क्योंकि आप यहाँ वो नहीं कर रहे होते जो आप सबसे अच्छे ढंग से कर सकते हैं, या नौकरी कि बंदिशे , मालिक की मनमानियां , काम का प्रेशर , और आप कई बार इसे छोड़ना भी चाहते हैं लेकिन family instability या financial obligations की वजह से छोड़ नहीं पाते..
अब आप कहेंगे की करे क्या, तो सुनिए , मत accept करिए इस condition को, अपनी सुरंग खोदना शुरू करिए …अपने दिल का काम शुरू करिए …वो करियेजो आप कारण चाहते है , जो आपका पैशन है , ….उस काम को ज़िन्दगी भर मत करिए जिसे आप करना नहींचाहते है जिसमे आप दिल से खुश नहीं है , . इस बात को हमेशा याद रखिये कि –
जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना और प्रयास करना बहुत बेहतर है , किसी ऐसे काम को करना जो आपको पसंद ही नहीं है , बस आप मजबूरी में कर रहे है।
Related :-लॉकडाउन में बरसों का बिज़नेस हुआ ठप, पर नहीं मानी हार, अब केक बेचकर कमा रहीं लाखों में
कैसे बनाएं सुरंग ( start-digging-the-tunnel-to-come-out-of-jail )
कैसे बनाये ,, से ज्यादा से ज्यादा ये जानना जरुरी है कि सुरन बनानी ही क्यों है … जेल में बहुत से कैदी होते हैं पर हीरो ही सुरंग बनाने में क्यों सफल होता है। , क्योंकि उसके सामने एक motive होता है, उसके मन में बस एक ही धुन सवार होती है। ये motive ही उसे इतना कठिन काम करने की inspiration देता है …
अब आप को यह जानना है कि आपका motive क्या है ??…आप current job/ work को छोड़ कर क्या करना चाहते हैं ? अगर आपको पता है , तो ठीक ,,,और अगर नहीं पता कि इस काम को छोड़ने के बाद क्या करेंगे तो इस बारे में सोचना बेकार है, क्योकि ऐसे में अगर आप सुरंग बनाने में कामयाब हो भी जाते हैं तो पता है वो कहाँ निकलेगी ??–
एक दूसरी जेल में!!
तो अगर आपको लगता है कि आप किसी जेल में बंद हैं तो सबसे पहले आपको जानना होगा कि यहाँ से निकल कर आप करोगे क्या , आप करना क्या चाहते हैं, क्या आपके मन में कोई ऐसा काम है , what is that excites you, किस चीज को लेकर आप passionate हैं?
ये कैसे पता करें ? , कि आपको क्या करना है , या आपको क्या करना चाहिए , इसका सीधा सा answer है। क्या कोई ऐसी चीज है , या कोई ऐसा काम है , जो आप बिना दिन रात देखे , बिना थके, बिना भूख, प्यास के लगातार काफी घंटो तक कर सकते है । तो वही आपका passion है , और अगर आप वही काम करंगे तो आपको 100 % सफल होंगे , यह निश्चित है।
क्योकि जो आपका पैशन है , उसमे तो आपकी सफल गारंटीड ही है , हां ये हो सकता है कि कुछ देर लग जाए इस काम में।
Friends, most of us कभी न कभी किसी चीज को लेकर excited होते ही हैं …सपने बुनने लगते हैं …आपने लोगों को कहते सुना होगा या खुद भी कभी कहा होगा, “ मैं एक restaurant शुरू करने वाला हूँ ”, “ मैं एक school खोलने जा रहा हूँ …”, etc..but most of the people just talk, they don’t act. लोग बाते तो करते है , पर कुछ करते नहीं है ,
Related:5000 रुपए माँ से उधार लेकर काम शुरू किया ,आज हजारो ग्राहकों की पसंद बने हैंड मेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स
अगर आपको अपना सपना पूरा करना है तो उसको स्टार्ट करना होगा , जो चीज आपको बहुत appeal करे उसे कर डालिए ज्यादा सोचोये मत , चाहे छोटे स्केल पर स्टार्ट कीजिये , अपने passion को मरने मर दीजिये (don’t let the excitement die.) कर के ही जाना जा सकता है की आप सचमुच उस काम के लिए बने हैं या नहीं.
start-digging-the-tunnel-to-come-out-of-jail
अब लौट कर आते हैं अपने basic question पर, “कैसे बनाएं सुरंग ?”
movie में हीरो करता क्या है ?… सुरंग को खोदने के लिए , किसी औजार का प्रयोग करता है ….और आपको भी कुछ ‘औजारों’ की ज़रुरत पड़ेगी और वो औजार हैं …आपकी skills, आपका नॉलेज , आपका talent. आप जो करना चाहते हैं उससे related knowledge और skills gather कीजिये. जब काफी जानकारी मिल जाए।
उसके बाद उस औजार का प्रयोग करिए …. सिर्फ औजार हाथ में आ जाये और Hero उसे लेकर बैठा रहे तो क्या सुरंग बन पायेगी ? नहीं. आपको भी अपने औजारों को प्रयोग में लाना होगा. समय निकालना होगा सुरंग बनाने का .
अब हीरो सुरंग कब बनाता है। …दिन में जब सब काम कर रहे होते हैं …नहीं, उस वक़्त तो वो भी काम करता है ……आप भी उस हीरो कि तरह उस वक़्त वही करिए जो आप कर रहे हैं जॉब या बिज़नेस ……पर जिस वक़्त सब आराम कर रहे होते हैं… …सो रहे होते हैं ……मैच के मजे ले रहे होते हैं ……फेसबुक या instagram से चिपके हुए होते हैं….. उस वक़्त आप अपनी सुरंग बनाते रहिये ……अपना पैशन वाला काम करिए…… ये आसान नहीं है ……इसमें time लगेगा …… साल -दो साल या फिर और भी ज्यादा , सुरंग एक दिन में नहीं बनती……बहुत कुछ sacrifice करना होगा ….थक कर रुक जाने का दिल करेगा …पर आपको चलते रहेना होगा ….
Related :BEST online-pickle-business-by-bihari-nanad-bhabhi | दरभंगा की मशहूर ,ननद-भाभी का Homemade अचार
और चलते -चलते एक वो दिन आ ही जायेगा जब आप जेल से बाहर होंगे ….अपनी आजाद दुनिया में, सबसे जुदा, अपने नए काम के साथ… खुशियाँ बटोरते …खुशियाँ लुटाते …
इस आर्टिकल का moral ये है कि , अगर आप कोई जॉब करते है , जिससे आप निकलना चाहते है , और आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है , तो फिर आप सुरंग बनाये कैसे, आप अगर अगर इससे बढ़िया जॉब चाहते है जिसके लिए आपको कोई study करनी पड़ेगी , तो आप अपने फ्री समय में , जब सब रेस्ट कर रहे हो , आप उस कि तैयारी कीजिये,
और मौका आने पर जॉब में सेलेक्ट होइए , या अगर आप कोई आपने स्टार्ट-अप, बिज़नेस शुरू करना चाहते है , तो अपनी वर्तमान जॉब के साथ ही , पहले थोड़ी थोड़ी उस काम कि जानकारी प्राप्त कीजिये , फिर साइड-बी साइड- आप उस काम को छोटे लेवल से स्टार्ट करे, और टाइम आने पर , अपनी उस जॉब को bye कीजिये, और अपनी मनपसंद जिंदगी जिए।
यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें नीचे comment करे ,और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें, thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है : thechangeyourlife@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
यह भी पढ़े :-
1.25 लाख की नौकरी छोड़, इंजीनियर COUPLE ने शुरू किया ‘चाऊमीन का ठेला
लॉकडाउन में बरसों का बिज़नेस हुआ ठप, पर नहीं मानी हार, अब केक बेचकर कमा रहीं लाखों में
बेटे के चॉकलेट खाने की ज़िद ने लॉकडाउन में शुरू करवा दिया टीचर मम्मी का साइड बिज़नेस
sanskar-real-education | 10 संस्कार जो बच्चे को सीखने जरुरी है।
सपनों का मतलब | सपनों का अर्थ | sapno ka matlab | sapno ka matlab hindi
YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका
REFERENCE