Netflix ने India में घटाए रेट, अब 199 की जगह 149 रुपये में मिलेगा प्लान
Table of Contents
Netflix भारत में अपने प्लान्स के रेट कम किये है पहली बार
नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारत में पहली बार अपने सब्सक्रिप्शन की कीमतों में भारी कटौती (Netflix इस rates slashed in India) की है. कंपनी ने भारत में अपनी नई कीमतों की घोषणा कर दी है जो पहले 199 रुपये प्रति माह के बजाय अब 149 रुपये (Netflix Rs 149 Plan) से शुरू होती हैं. नए प्लान्स सभी ग्राहकों पर लागू होंगे.
देश में ज्यादा ग्राहक भेदने के लिए नेटफ्लिक्स ने यह काम किया है क्युकी यह भारतीय यूजर्स के लिए सबसे महंगी स्ट्रीमिंग सर्विस है. नए प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स ने देश में उपलब्ध अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ कम्पटीशन में उतरने का फैसला किया है।
199 रुपये वाले मोबाइल प्लान अब 149 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, 499 रुपये के बेसिक प्लान की कीमत अब 199 रुपये होगी. 649 रुपये प्रति माह के प्लान (स्टैंडर्ड) की कीमत अभी 499 रुपये होगी, और 799 रुपये वाले प्लान (प्रीमियम) की कीमत अब से 649 रुपये होगी. नई कीमत से अब अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार और अन्य सहित देश में अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं को अच्छा कॉम्पिटीशन मिलने वाला है.
Read the same article in English :-Netflix has reduced the rates of its plans in India for the first time
Netflix का 149 रुपये वाला प्लान
इन प्लान्स के benefits में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान अब 149 रुपये से शुरू होता है – यह 480p रिज़ॉल्यूशन( resolution ) वाले मोबाइल या टैबलेट पर नेटफ्लिक्स चलाएगा. इस प्लान में अकाउंट को एक बार में केवल एक ही डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है.
Netflix का 199 रुपये वाला प्लान
199 रुपये वाले प्लान में भी 480p रिज़ॉल्यूशन मिलेगा, लेकिन यूजर कंप्यूटर और टीवी पर भी अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं. इसमें भी डिवाइस की लिमिट भी एक ही रहती है.
Read :- इनकम बढ़ाने के 6 तरीके
Netflix का 499 रुपये वाला प्लान
स्टैंडर्ड प्लान अब 499 रुपये का है और यह 1080p रिज़ॉल्यूशन के साथ एक बार में दो डिवाइस तक सपोर्ट के साथ आता है. इस योजना के ग्राहक किसी भी डिवाइस पर कंटेंट देख सकते हैं, चाहे वह मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर लैपटॉप या टीवी हो.
Netflix का 649 रुपये वाला प्लान
प्रीमियम नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत अब 649 रुपये हो गई है। और यह एक बार में अधिकतम चार डिवाइस को सपोर्ट कर सकता है. इस योजना के सदस्य 4K रिज़ॉल्यूशन तक का कंटेंट देख सकते हैं और सभी उपकरणों – मोबाइल, या टैबलेट, या कंप्यूटर, या टीवी का उपयोग कर सकते हैं.