कैसे निकाले खुद को निराशा के अँधेरे से।
Table of Contents
एक राज्य में एक शांतिप्रिय राजा रहता था. दुश्मन सेना के बार बार आक्रमण से वह परेशान और दुखी था.उसे अपने राज्य को बचाने के लिए कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था जिसका सीधा असर उसकी प्रशासनिक व्यवस्था पर दिखाई दे रहा था.
nirasha-ki-mashal | कैसे निकाले खुद को निराशा के अँधेरे से।
उसे लगने लगा की अब वह कुछ नहीं कर सकता और अब हार ही अंतिम सत्य है. एक दिन जब वह अपने कक्ष की ओर जाने लगा तो उसने रास्ते में लगी चार मशालो को बाते करते हुए सुना.
पहली मशाल बोली – मै शांति (peace) हूँ. यह राज्य युद्ध से घिरा हुआ है. अब मेरी इस राज्य को कोई जरुरत नहीं है. मेरा बुझ जाना ही बेहतर है. उसने ऐसा कहाँ और वह तुरंत बुझ गई.
दूसरी मशाल बोली – मै विश्वास (believe) हूँ. इस राज्य के राजा को अब अपने ऊपर आत्मविश्वास नहीं रहा और जहाँ विश्वास नहीं है वहां मेरा क्या काम. इसलिए मै भी बुझ रही हूँ.
तीसरी मशाल बोली – मै प्यार (love) हूँ. जहाँ शांति और भाईचारा नहीं है, लोग आपस में लड़ने कटने को तैयार है ऐसे राज्य में मेरा क्या काम. इसलिए मेरा बुझ जाना भी उचित ही होगा . ऐसे कहते ही वह भी तुरंत बुझ गई.
nirasha-ki-mashal | कैसे निकाले खुद को निराशा के अँधेरे से।
राजा दुखी हो उठा और आगे बड़ा तभी चोथी मशाल बोली – हे राजन निराश न हो. मै उम्मीद/hope हूँ और जब तक मै जल रही हूँ तब तक तुम्हे हिम्मत हारने की जरुरत नहीं है.
क्योंकि मेरी मशाल की आग से तुम बाकि बुझी मशालो को फिर से जला सकते हो. इसलिए आगे बढ़ो ओर मुझे उठाओ और बाकि मशालो को दुबारा से जलाओ.
यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।
यह भी पढ़े :-
sanskar-real-education | 10 संस्कार जो बच्चे को सीखने जरुरी है।
NEVER REGRET : 5-things-you-should-never-do | 5 चीजें जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए ?
ढाबा चलानेवाला12वीं पास लड़का, बन गया रिजॉर्ट का मालिक | 12th pass boy running Dhaba, became the owner of the resort
चाय पी के cup खा लो
सपनों का मतलब | सपनों का अर्थ | sapno ka matlab | sapno ka matlab hindi
YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका
बेटे के चॉकलेट खाने की ज़िद ने लॉकडाउन में शुरू करवा दिया टीचर मम्मी का साइड बिज़नेस