खुश रहने वाले लोगों की 7 आदतें | 7 Habits of Happy People How To Be Happy

By | November 11, 2021

खुश रहने वाले लोगों की 7 आदतें | 7 Habits of Happy People How To Be Happy

Table of Contents

How To Be Happy In hindi

खुश रहने वाले लोगों की 7 आदतें | 7 Habits of Happy People How To Be Happy

7 HABITS OF HAPPY PEOPLE

 

How To Be Happy in hindi / कैसे खुश रहें

खुश रहने वाले लोगों की 7 आदते

दोस्तों , खुश रहना मनुष्य का प्राकृतिक स्वभाव होता है. आखिर एक छोटा बच्चा अक्सर खुश क्यों रहता है? क्यों हम कहते हैं कि (बचपन के दिन ) childhood days life के best days होते हैं? क्योंकि भगवन ने हमारी nature तो HAPPY ही बनाई है ; पर जैसे -जैसे हम बड़े होते हैं हमारा environment, हमारा समाज, हमारे विचार हमारे अन्दर impurity घोलना शुरू कर देता है….और धीरे-धीरे impurity का level इतना बढ़ जाता है कि happiness का natural state sadness के natural state में बदलने लगता है. और कुछ लोग तो हमेशा दुखी रहने लगते है, बिना किसी कारण के , उन्हें दुखी होने का कोई न कोई बहाना मिल ही जाता है।

पर ऐसा सबके साथ नहीं होता है दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी Happy रहने की natural आदत को बनाये रख पाते हैं और Life-time खुश रहते है।

खुश रहने वाले लोगों की 7 आदते

ऐसे व्यक्ति के जीवन में भी औरों की तरह उनके जीवन में भी दुःख-सुख का आना जाना लगा रहता है, पर आम तौर पर ऐसे व्यक्ति छोटी छोटी चिंताऔ में नहीं पड़ते और अक्सर हँसते -मुस्कुराते और खुश रहते हैं.

तो सवाल ये उठता है कि जब यह कुछ लोग खुश रह सकते हैं तो बाकी सब क्यों नहीं?आखिर उनकी ऐसी कौन सी आदतें हैं जो उन्हें दुनिया भर की टेंशन के बीच भी खुशहाल बनाये रखती हैं? तो आइये जाने ऐसे कौन सी खुशहाल लोगों की 7 आदतें है। जो उन्हें हमेशा खुश रखने कारण बनती है जो शायद आपको भी खुश रहने में मदद करें. तो आइये जानते हैं उन सात आदतों के बारे में।

READ:- 7 Habits of Happy People How To Be Happy IN English

 

7 Habits of Happy People In Hindi / How To Be Happy In hindi

Habit 1: खुश रहने वाले हर जगह अच्छाई देखते है। ना कि बुराई ( Be Positive )

Human beings की natural tendency होती है कि वो negativity को जल्दी catch करते हैं. Psychologists इस tendency को “Negativity bias” कहते हैं. अधिकतर लोग दूसरों में जो कमी होती है उसे जल्दी देख लेते हैं और अच्छाई की तरफ उतना ध्यान नहीं देते पर खुश रहने वाले तो हर एक चीज में, हर एक situation में अच्छाई खोजते हैं, वो ये मानते हैं कि जो होता है अच्छा होता है. किसी भी व्यक्ति में अच्छाई देखना बहुत आसान है,बस आपको खुद से एक प्रश्न करना है, कि, “ आखिर क्यों यह व्यक्ति अच्छा है?”, और यकीन जानिये आपका मस्तिष्क आपको ऐसी कई अनुभव और बातें गिना देगा की आप उस व्यक्ति में अच्छाई दिखने लगेगी.

एक बात और, आपको अच्छाई सिर्फ लोगों में ही नहीं खोजनी है, बल्कि हर एक situation में आपको positive रहना है और उसमे क्या अच्छा है ये देखना है. For example, अगर आप किसी job interview में select नहीं हुए तो आपको ये सोचना चाहिए कि शायद भागवान ने आपके लिए उससे भी अच्छी job रखी है जो आपको देर-सबेर मिलेगी, और आप किसी अनुभवी व्यक्ति से पूछ भी सकते हैं, वो भी आपको यही बताएगा.

How to be always happy in Hindi

यह भी पढ़े:-  जीवन का आनंद लेना ही आर्ट ऑफ लिविंग है: श्री रविशंकर

 

Habit 2: माफ़ करने वाला हमेशा बड़ा होता है। माफ़ भी करो और जरुरत पड़े तो माफ़ी भी मांग लो

हर किसी का अपना -अपना ego होता है, जो जाने -अनजाने औरों द्वारा hurt हो सकता है. पर खुश रहने वाले छोटी -मोती बातों को दिल से नहीं लगाते वो माफ़ करना जानते हैं, सिर्फ दूसरों को नहीं बल्कि खुद को भी.

और इसके उलट यदि ऐसे लोगों से कोई गलती हो जाती है, तो वो माफ़ी मांगने से भी नहीं कतराते. वो जानते हैं कि व्यर्थ का ego उनकी life को complex बनाएगा इसलिए वो “Sorry” बोलने में कभी कंजूसी नहीं करते. मुझसे भी जब गलती होती है तो मैं कभी उसे सही ठहराने की कोशिश नहीं करता और उसे स्वीकार कर के क्षमा मांग लेता हूँ.

माफ़ करना और माफ़ी माँगना आपके दिमाग को हल्का करता है, आपको बेकार की उलझन और परेशान करने वाली thoughts से बचाता है, और as a result आप खुश रहते हैं.

यह भी पढ़े:- असली ख़ुशी

 

7 HABITS OF HAPPY PEOPLE

7 HABITS OF HAPPY PEOPLE

Habit 3:अपने चारो तरफ एक strong support system develop करते हैं खुश रहने वाले लोग :

ये support system दो pillars पे टिका होता है Family and Friends( F&F). ज़िन्दगी में खुश रहने के लिए F&F का बहुत बड़ा योगदान होता है. भले आपके पास दुनिया भर की दौलत हो, शोहरत हो लेकिन अगर F&F नहीं है तो आप ज्यादा समय तक खुश नहीं रह पायेंगे.

हो सकता है ये आपको बड़ी साधारण (obvious ) सी बात लगे, ये लगे की आपके पास भी बड़े अच्छे दोस्त हैं और बहुत प्यार करने वाला परिवार है, लेकिन इस पर थोडा गंभीरता से सोचिये. आपके पास ऐसे कितने friends हैं, जिन्हें आप बिना किसी झिझक के रात के 3 बजे भी phone कर के उठा सकें या कभी भी financial help ले सकें?

Family and friends को कभी भी for granted नहीं लेना चाहिए, एक strong relationship बनाने के लिए आपको अपने हितों से ऊपर उठ कर देखना होता है., दूसरे की care करनी होती है, और उन्हें genuinely like करना होता है. जितना हो सके अपने रिश्तों को बेहतर बनाएं, छोटी -छोटी चीजें जैसे कि Birthday wish करना, बधाई देना, सच्ची प्रशंशा करना, मुस्कुराते हुए मिलना, गर्मजोशी से हाथ मिलाना, गले लगना आपके संबंधों को प्रगाढ़ बनता है. और जब आप ऐसा करते हैं तो बदले में आपको भी वही मिलता है और आपकी ज़िन्दगी को खुशहाल बनाता है.

7 HABITS OF HAPPY PEOPLE

7 HABITS OF HAPPY PEOPLE

Habit 4: खुश रहने वाले जो काम करते हैं उसमे मन लगाते हैं याअपने मन का काम करते हैं:

यदि आप अपने interest का, अपने मन का काम करते हैं तो definitely वो आपके Happiness Quotient को बढ़ाएगा, लेकिन ज्यादातर लोग इतने lucky नहीं होते, उन्हें ऐसी job या business में लगना पड़ता है जो उनके interest के हिसाब से नहीं होतीं. पर खुश रहने वाले लोग जो काम करते हैं उसी में अपना मन लगा क्र काम करते है , भले ही वो परलेली अपना पसंदीदा काम करने या पाने का प्रयास करते रहते हो

यह भी पढ़े :- बिल्कुल कुछ नहीं से अमीर कैसे बनें

मैंने कई बार लोगों को अपने बिज़नेस की या जहाँ job करते हैं उस company की बुराई करते सुना है, अपने काम को दुनिया का सबसे बेकार काम कहते सुना है, ऐसा करना आपकी life को और भी difficult बनता है. खुश रहने वाले अपने काम की बुराई नहीं करते, वो उसके सकारात्मक पहलुओं पर focus करते हैं और उसे enjoy करते हैं.

एक बात और ध्यान रखे। यदि हम दुनिया के सबसे खुशहाल लोगों को देखें तो वो वही लोग होंगे जो अपने मन का काम करते हैं, इसलिए यदि आप जो कर रहे हैं उसे enjoy करना, उससे सीखना अच्छी बात है पर Steve Jobs की कही बात भी याद रखिये:
आपका काम आपकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा होगा, और truly-satisfied होने का एक ही तरीका है की आप वो करें जिसे आप सच-मुच एक बड़ा काम समझते हों…और बड़ा काम करने का एक ही तरीका है की आप वो करें जो करना आप enjoy करते हों.

how to be Happy life tips in Hindi

Habit 5: खुश रहने वाले हर दिमाग में आने वाली हर बात पर यकीन नहीं करते।

एक research के अनुसार हमारा brain हर रोज़ 60,000 thoughts produce करता है, और एक आम आदमी के case में इनमे से ज्यादातर thoughts negative होती हैं. अगर आप daily अपने brain को हज़ारों negative thoughts से feed करेंगे तो खुश रहना तो मुश्किल होगा ही.

इसलिए खुश रहने वाले व्यक्ति दिमाग में आ रहे बुरे विचारों को अधिक देर तक पनपने नहीं देते. वो benefit of doubt देना जानते हैं, वो जानते हैं कि हो सकता है जो वो सोच रहे हैं वो गलत हो, जिसे वो बुरा समझ रहे हैं वो अच्छा हो. ऐसा कर के इंसान relax हो जाता है, दरअसल हमारी सोच के हिसाब से brain में ऐसे chemical release होते हैं जो हमारे मूड को खुश या दुखी करते हैं.
जब आप नकारात्मक विचारों को सच मान लेते हैं तो आप का blood pressure बढ़ने लगता है और आप tense हो जाते हैं, वहीँ दूसरी तरफ जब आप उस पर doubt कर देते हैं तो आप अनजाने में ही brain को relaxed रहने का signal दे देते हैं.

यह भी पढ़े:-।। बाप की औकात।

Habit 6: खुश रहने वाले व्यक्ति अपने जीवन या काम को किसी बड़े उद्देश्य से जोड़ कर देखते हैं:

एक बार एक बूढी औरत कहीं से आ रही थी कि तभी उसने तीन मजदूरों को कोई ईमारत बनाते देखा. उसने पहले मजदूर से पूछा,” तुम क्या कर रहे हो?”, “ देखती नहीं मैं ईंटे ढो रहा हूँ.” उसने जवाब दिया.
फिर वो दुसरे मजदूर के पास गयी और उससे भी वही प्रश्न किया,” तुम क्या कर रहे हो?”,” मैं अपने परिवार का पेट पालने के लिए मेहनत – मजदूरी कर रहा हूँ?’ उत्तर आया.

फिर वह तीसरे मजदूर के पास गयी और पुनः वही प्रश्न किया,” तुम क्या कर रहे हो?,
उस व्यक्ति ने उत्साह के साथ उत्तर दिया, “ मैं इस शहर का सबसे भव्य मंदिर बना रहा हूँ”
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन तीनों में से कौन सबसे अधिक खुश होगा!

दोस्तों, इस मजदूर की तरह ही खुश रहने वाले व्यक्ति अपने काम को किसी बड़े उद्देश्य से जोड़ कर देखते हैं, और ऐसा करना वाकई उन्हें ख़ुशी देता है. ऐसा मैं इसलिए भी कह पा रहा हूँ क्योंकि मैं अपनी website chnageyourlife.in को भी कुछ इसी तरह देखता हूँ. मैं ये सोचता हूँ कि इस site के जरिये मैं लाखों-करोड़ों लोगों जिन्दगिया सँवार सकता हूँ. मैं हमेशा यही प्रयास करता हूँ कि मैं कैसे अच्छी से अच्छी बातें अपने readers को share करूँ कि उनकी life में positive changes आएं, और शायद यही वज़ह है कि मैं इस काम को enjoy करता हु और इसे कर के सचमुच बहुत खुश और संतुष्ट( satisfied ) होता हूँ.

यह भी पढ़े:-  ।।भगवान की गोद में सर रख कर मौत।

Habit 7: खुश रहने वाले व्यक्ति अपनी life में होने वाली बातो के लिए खुद responsibility लेना जानते है।

खुश रहने वाले व्यक्ति responsibility लेना जानते हैं. अगर उनके साथ कुछ बुरा होता है तो वो इसका blame दूसरों पर नहीं लगाते, बल्कि खुद को इसके लिए जिम्मेदार मानते हैं.For example: अगर वो शॉप के लिए late होते हैं तो traffic jam को नहीं कोसते बल्कि ये सोचते हैं कि थोडा पहले निकलना चाहिए था.
अपनी success का credit दूसरों को दे देते है। लेकिन अपनी failure के लिए खुद को ही जिम्मेदार मानते है। लेकिन जब हम अपने साथ होने वाली बुरी चीजों के लिए दूसरों को दोष देते हैं तो आपके अन्दर क्रोध आता है, पर जब आप खुद को जिम्मेदार मान लेते हैं तो आप थोडा disappoint होते हैं और फिर चीजों को सही करने के प्रयास में जुट जाते हैं. मैं खुद भी अपनी life में होने वाली हर एक अच्छी – बुरी चीज के लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूँ. ऐसा करने से मेरी energy दूसरों में fault खोजने की जगह खुद को improve करने में लगती है, और ultimately मेरी happiness को बढाती है.

FAQ:

इंसान खुश कैसे रह सकता है?
ख़ुशी इंसान के अंदर है , हम उसे बाहर ढूंढ़ने की कोशिश करते रहते है। आप ऊपर बताये गए इन 7 नियमो का पालन करे

खुश रहने का मूल मंत्र क्या है?
खुश रहना का मूल मंत्र है , संतुष्टि और धैर्य , अगर आप संतुष्ट नहीं है , तो जो मर्जी आप को मिल जाए आप खुश नहीं हो सकते

खुशमिजाज कैसे बने?
जीवन में कुछ भी गलत या सही हो , उसे ज्यादा ANALYSE  न करे

हमेशा खुश रहने से क्या होता है?
हमेशा खुश रहने से मानसिक और शारीरिक संतुलन सही रहता है , हम जीवन में बहुत तरक्की करते है।

परिवार में खुश कैसे रहें?
हमेशा दुसरो को अहमियत दे, अपने से पहले दुसरो का सोचे , मुझे कम मिलें दूसरे को ज्यादा मिले ये भावना रखे।

आनंदित कैसे रहे?
जीवन में कुछ भी गलत या सही हो , उसे ज्यादा ANALYSE  न करे

Friends, ऐसा हो सकता है आप पहले से ही इनमे से कुछ बातों को follow करते हों।

लेकिन यदि आपको कोई नै बात मिली जो जो आप जीवन में अपना सकते है। या थोडा सा भी improve कर सकते है। तो वो definitely आपकी happiness को बढ़ाएगा. Personally मुझे भी अपने जीवन में माफ़ करने वाले गुण को improve करना है. तो चलिए आप और हम साथ -साथ अपने Happiness Quotient को बढ़ाते हैं और एक खुशहाल जीवन जीने का प्रयास करते हैं.

Hope for the best!

 

यह भी पढ़े:-

टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें : गृहिणी से उद्यमी बनीं दिल्ली की जिनिषा से जानें

लॉकडाउन में बरसों का बिज़नेस हुआ ठप, पर नहीं मानी हार, अब केक बेचकर कमा रहीं लाखों में

रिक्शेवाले का बेटा बना एक IAS officer

बेटे के चॉकलेट खाने की ज़िद ने लॉकडाउन में शुरू करवा दिया टीचर मम्मी का साइड बिज़नेस

चाय पी के cup खा लो | DRINK TEA IN IT, THEN EAT CUP

15 साल के बच्चे ने , लॉकडाउन में सीखा LED Light बनाना, दिया चार लोगों को रोज़गार

 

यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं
या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।
यदि आप कोई भी जानकारी चाहते है , तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है। अगर आपके पास है कोई नया आईडिया , तो हम हमेशा आपके साथ है। 

 

medium.com

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *