व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाये | WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 2023
Table of Contents
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye : जी हाँ दोस्तों आप व्हाट्सप्प के माध्यम से भी ऑनलाइन कमाई कर सकते है whatsapp पर भी कमाई के कई तरीके मौजूद है , आप उनमे से कोई भी 3-4 तरीके अगर उसे कर लेते है तो आप व्हाट्सएप के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए आप घर बैठे बैठे ही व्हाट्सप्प चला कर कमाई कर सकते है , अच्छी बात ये है कि आपको पैसा कमाने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि “WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye” मतलब आप कैसे जाने कि “व्हाट्सएप से पैसा कमाने का तरीका क्या है।”
WhatsApp Se Paise Kaise कमाए
whatsapp पर ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए , कि वो क्या क्या माध्यम है जिसके द्वारा आप को पता हो कि ” WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye ” , और आप उन तरीको पर काम कर सके।
मैंने हमने इस आर्टिकल में “व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 7 तरीके” बताये है। और अगर आप उनमे से व्हाट्सएप से पैसे कमाने के तीन से चार तरीके पर भी काम करते हैं, तो आपकी कमाई काफी अच्छी हो जाएगी। , तो इस तरह शुरू हो जायेगी आपकी घर बैठे बैठे ऑनलाइन कमाई तो आइये पढ़ते है इस आर्टिकल को जिसमे मैं आपको बताऊंगा कि WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें
व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए बस आपके पास एक लैपटॉप या स्मार्टफोन और इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए इसके अलावा आपको कुछ भी जरूरत नहीं है , इसके अलावा जो आपको चाहिए , वो सब कुछ फ्री उपलब्ध है।
जानिये और आपको क्या चाहिए।
आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
आपके पास अपनी ईमेल आईडी होनी चाहिए।
एक फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
जितने हो सके , ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप होने चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा लोगो के व्हाट्सएप नंबर होने चाहिए।
क्युकी जितने ज्यादा ग्रुप में आप मेंबर होंगे , उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई के चांस ज्यादा होंगे , आप उतनी ही आसानी से ऑनलाइन कमाई कर पाएंगे। , इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सप्प ग्रुप्स को ज्वाइन कर ले , जिसमे ज्यादा से ज्यादा मेंबर हो।
आप खुद अपने ग्रुप भी बनाओ, उसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को ऐड करो आप ऐसे भी कर सकते हो , कि आप ३-४ ग्रुप बना लो , उसमे अलग अलग इंटरेस्ट के लोगो के अलग अलग रूप बनाओ
व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका ( WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye )
मैं आपको व्हॉट्सपप्प से कमाई करने के 7 तरीके बता रहा हूँ , और ज्यादातर लोग व्हाट्सएप से इन्ही तरीको से पैसे कमाते है।
1. एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग व्हाट्सएप के द्वारा आप एक ही दिन में 15000 -16000 तक कमा सकते है। और व्हाट्सप्प के अलावा आप फेसबुक से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
उदाहरण के लिए , एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी वेबसाइट के एफिलिएट program को ज्वाइन करना होता है। जैसे कि फ्लिपकार्ट (फ्लिपकार्ट ), अमेजॉन ( अमेज़न ) या फिर शॉपक्लूज ( shopclues ) , फिर unke प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है , अगर कोई भी आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके अमेज़न या फ्लिपकार्ट ओपन करके कुछ भी खरीदता है , तो आपको एक निश्चित कमिशन मिलती है ,
आप वेबसाइट के लिए डोमेन नाम कि प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है जैसे कि godaddy , hostinger आदि साइट्स के लिंक भी शेयर कर सकते हो , और अगर कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट डोमेन या होस्टिंग सर्विस को ज्वाइन करता है , तो आपको एक निश्चित कमिशन मिलती है ,
आप चाहे तो फेसबुक पर व्हॉट्सपप्प पर कई बार दिन में लिंक को शेयर कर सकते हो , और लोगो को उस चीज़ को अपने एफिलिएट लिंक से खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। आप इनमे से कोई या सारे एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।
Snapdeal
Flipkart
Amazon
Godaddy
Hostinger
Bluehost
2. सामान व्हाट्सएप से बेचकर पैसा कमा सकते है।
इसके लिए व्हाट्सएप के द्वारा व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हो , अगर आप कोई सामान का बिजनेस करते हैं और नए कस्टमर लाना चाहते है तो भी आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में किसी चीज की फोटो क्लिक करके व्हाट्सएप एप्लीकेशन के अलग-अलग ग्रुप में शेयर करनी होती है।
इस एप्लीकेशन से आप अपने बिजनेस के लिए ऐसे कस्टमर को ढूंढ सकते हैं। जो पहले कही और से सामान लेते थे , या आप नए कस्टमर भी बना सकते हो , ग्रुप मैं जो चीज़ आप शेयर करते हो , अगर वो क्वालिटी अच्छी है , तो अगर किसी व्यक्ति को आपकी चीज लेनी होगी तो वह अवश्य ही आपके साथ संपर्क स्थापित करेगा और आपको आर्डर देगा।
Note :-
Free में गूगल से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
Free फेसबुक से पैसे कैसे कमाये
Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2023 | ट्विटर से पैसे कैसे कमाये
3.व्हाट्सएप पर ऑनलाइन सामान बेचकर पैसा कमाए।
यदि कोई आपके द्वारा साझा किए गए लिंक पर क्लिक करके आइटम खरीदता है, तो आपको मार्जिन मनी मिलेगी और शेष पैसा उत्पाद के मूल मालिक के पास जाएगा। व्हाट्सएप पर ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको रीसेलिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। आप रीसेलिंग वेबसाइट के तहत Meesho एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
इस पर अकाउंट बनाने के बाद आपको उस पर मौजूद प्रोडक्ट में अपनी मार्जिन मनी डालनी होगी और उसके लिंक को व्हाट्सएप के अलग-अलग ग्रुप में शेयर करना होगा।
4.व्हाट्सएप से लिंक शार्टनिंग करके पैसा कमा सकते है।
लिंक को छोटा करने के लिए आप निम्न लिंक शॉर्टिंग वेबसाइटों का उपयोग कर सकते हैं।
जब आप Google पर व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं जैसे विषय को सर्च करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग जवाब आते हैं जिसमें यह भी बताया जाता है कि व्हाट्सएप से लिंक को छोटा करके पैसा कमाया जा सकता है।
इस काम के तहत आपको किसी भी वायरल आर्टिकल का लिंक ढूंढना है और उस लिंक को कॉपी करना है। इसके बाद आपको किसी लिंक शॉर्टिंग वेबसाइट पर जाने के बाद उस लिंक को पोस्ट करना है और जो शॉर्ट लिंक आपको मिला है उसे कॉपी करके हर जगह शेयर करना है।
आप लिंक शेयर करने के लिए व्हाट्सएप के भीतर विभिन्न ग्रुप्स का उपयोग कर सकते हैं, साथ ही उन लोगों के साथ लिंक शेयर कर सकते हैं जिन्हें आप जानते हैं। आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर जितने अधिक क्लिक होंगे, उतनी ही अधिक कमाई होगी।
WhatsApp के जरिए इस तरह पैसे कमाने के लिए आपको बस एक लिंक जनरेट करना होगा और उसे अलग-अलग जगहों पर शेयर करना होगा। अगर कोई इस पर क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे मुख्य पेज खुलने से पहले 5 सेकंड का विज्ञापन दिखाई देगा। इस विज्ञापन के बदले में आपके खाते में पैसे आएंगे। आप इनमे से कोई भी लिंक शॉर्टनर उसे कर सकते हो।
Ads.ly
Bit.ly
Shorte.st
5 आप व्हाट्सप्प के रेफ़रल चलाने वाले एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
अकाउंट बनाने के बाद आपको एप्लीकेशन के रेफरल लिंक को कॉपी करना होगा। अब आप जितने भी ग्रुप में व्हाट्सऐप से जुड़े हैं उन सभी में रेफरल लिंक शेयर करना है साथ ही जिन लोगों को आप जानते हैं उन्हें भी रेफरल लिंक भेजना है और रेफरल लिंक को अपने ग्रुप में भी शेयर करना है।
अब यदि कोई व्यक्ति रेफरल लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को लोड करेगा और उस पर अकाउंट बना लेगा तो आपको एप्लीकेशन के रेफरल प्रोग्राम के अनुसार प्रति सफल रेफरल पर पैसे मिलेंगे। फोनपे जैसे एप्लिकेशन आपको हर सफल रेफरल के लिए ₹100 देते हैं।
आपको इंटरनेट पर और Google Play Store पर अलग-अलग एप्लिकेशन मिल जाएंगे, जिनका रेफ़रल प्रोग्राम बहुत अच्छा है। आप उनके रेफरल प्रोग्राम के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
Mpl app
Google pay app
Phone pay app
Meesho app
Winzo games app
Groww app
5paisa app
6.पीपीडी नेटवर्क से व्हाट्सएप के द्वारा पैसा कमाए
आज इंटरनेट पर जो भी गाने, मूवी, गेम, वायरल वीडियो या महत्वपूर्ण दस्तावेज आते हैं, लोग उन्हें तुरंत डाउनलोड कर लेते हैं, क्योंकि यह भी पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है।
अब आपको अपलोड किए गए कंटेंट को व्हाट्सएप के प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा। जब वह व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
इस तरह व्हाट्सएप से पैसे कमाना आसान है इसमें आपको उस फाइल का लिंक व्हाट्सएप पर शेयर करना होगा जिसके बाद जो लोग इसे डाउनलोड करेंगे उनके पैसे आपको मिलेंगे। जितने ज्यादा डाउनलोड, उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं।
इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको पे पर डाउनलोड नेटवर्क से जुड़ना होगा और फिर उस प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा अपलोड करना होगा जिसे लोग डाउनलोड करना चाहते हैं।
7.Paid प्रमोशन के द्वारा व्हाट्सएप से ऑनलाइन इनकम करने का तरीका
कई कंपनीयो द्वारा अपनी सेवा या अपने सामान को लोगों तक पहुँचाने और अधिक से अधिक बिक्री प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग की जाती है।
अगर आप व्हाट्सएप पर अलग-अलग ग्रुप जॉइन कर चुके हैं और आपके व्हाट्सएप पर कई नंबर हैं, तो आपको किसी भी चीज को प्रमोट करने के बदले पैसे मिल सकते हैं।
आप एप्लिकेशन को बढ़ावा देकर, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देकर, ब्लॉग और वेबसाइट को बढ़ावा देकर, यूट्यूब चैनल को बढ़ावा देकर या फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज को बढ़ावा देकर, नए आइटम को बढ़ावा देकर, इंस्टाग्राम प्रोफाइल या पेज को बढ़ावा देकर पैसा कमा सकते हैं।
अंत में , ( WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye )
मित्रो , मैं इस आर्टिकल के द्वारे आपको WhatsApp se Paise kaise Kamaye के 7 तरीको के बारे में बताया है और आशा है कि मेरी ये म्हणत आपको जरूर अच्छी लगी होगी ,
आपको यह पोस्ट WhatsApp Se Online Paise Kaise Kamaye अगर अच्छी लगी हो , हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
FAQ :
Q: व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए 2023 ?
ANS: ऊपर बताये गए आर्टिकल को धयान से पड़े और कोई भी एक तरीके से कमाई कर सकते है ।
Q: मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?
ANS: आप अगर whatsapp चलाना जानते है , तो आप आराम से ऊपर बताये गए किसी भी तरीके से कमाई कर सकते है ।
Q: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?
ANS: ट्रेडिंग करके अथवा content writing करके
Q: फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
ANS: अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे , तो ऐसे बहुत सारे App मिलेंगे ,आप उन में से कोई चाहे तो उसे कर सकते है
मुझे उम्मीद है कि , इस आर्टिकल की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आएगी। और फिर भी यदि आपके मन में ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित कोई भी सवाल है , या आप कोई और जानकारी चाहते है। तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं, हम आपके सवाल का जवाब कम से कम समय में देने का प्रयास करेंगे
यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें नीचे comment करे ,और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें, thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है : thechangeyourlife@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
यह भी पढ़े :-
देहरादून की दो मम्मीयां कमाती हैं सालाना तीन करोड़ रुपए
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें : गृहिणी से उद्यमी बनीं दिल्ली की जिनिषा से जानें
1.25 लाख की नौकरी छोड़, इंजीनियर COUPLE ने शुरू किया ‘चाऊमीन का ठेला
लॉकडाउन में बरसों का बिज़नेस हुआ ठप, पर नहीं मानी हार, अब केक बेचकर कमा रहीं लाखों में
sanskar-real-education | 10 संस्कार जो बच्चे को सीखने जरुरी है।
सपनों का मतलब | सपनों का अर्थ | sapno ka matlab | sapno ka matlab hindi
YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका
REFERENCE