BEST online-pickle-business-by-bihari-nanad-bhabhi | दरभंगा की मशहूर ,ननद-भाभी का Homemade अचार

By | April 3, 2022

दरभंगा की मशहूर ,ननद-भाभी का Homemade अचार |Famous Homemade pickle of Darbhanga , by nanad and bhabhi

Table of Contents

JHAJI ACHAR Darbhanga

कल्पना झा और उनकी भाभी उमा झा ने 50 की उम्र में ऑनलाइन अचार बिजनेस की शुरुआत की , बिहार के दरभंगा शहर से और ‘JhaJi अचार’ नामक famous ब्रांड बना डाला। , online-pickle-business-by-bihari-nanad-bhabhi

ये सफलता की कहानी है बिहार के दरभंगा की कल्पना और उनकी भाभी उमा झा की। कल्पना और उमा ने मिलकर अपने छोटे से स्टार्ट-अप को आज एक ऐसे मुकाम तक पहुंचा दिया है , जहा से वो बड़ी और लम्बी उड़ान भरने के लिए तैयार है।

वैसे तो हमारे इंडिया में कई पारम्परिक टेस्टी डिशेस है , पर वो आज समय के साथ विलुप्त होती जा रही है। क्योकि , आज कल की पीढ़ी , पुरानी चीजों को दकियानूसी मानती है और दादीमाँ के नुस्खे, धीरे धीरे बस अब किताबो में ही रह गए है ।
लेकिन पारम्परिक तरीके से बना घर का अचार अलग ही टेस्ट देता है। बिहार के मिथिलांचल इलाके में बनने वाला अचार भी कम स्वादिष्ट नहीं है। यहाँ का सरसों के तेल में बना अचार बहुत लोकप्रिय है , जहाँ गर्मियों में आम का अचार डिमांड में रहता है तो सर्दियों में निम्बू और मिर्च का अचार।

इस इलाके में लगभग हर घर में महिलाएं, खुद घर पर ही अपने परिवार के लिए अचार बनाती हैं। लेकिन कल्पना जी और उमा जी ने तो इस पारम्परिक अचार की सुगंध को लोगो तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया और अचार को ही अपना बिजनेस ही बना लिया ।

‘झाजी’ ब्रांड के नाम से बिहार के दरभंगा शहर से शुरू हुआ कल्पना (ननद उम्र 52 वर्ष ) और उमा झा ( भाभी उम्र 51 वर्ष ) का ऑनलाइन अचार बिज़नेस।
और आज वो हर दिन लगभग 250 ग्राम के 50 -60 जार के ऑनलाइन ऑर्डर्स के माध्यम से पुरे देश भर में बेच रही है । अब उनका काम इतना बढ़ गया है कि उन्होंने 10 लोगों को काम पर भी रख लिया है।

कल्पना का बनाया अचार पहले तो सिर्फ घर में और रिश्तेदारों के लिए ही बनाया जाता था , लेकिन वो सबको इतना पसंद आता था कि , लोग उन्हें यहाँ तक कह देते थे की आप त्यौहार पर भी हमें मिठाई की जगह अचार दे दिया करो , क्योकि मिठाई तो सब जगह से आ जाती है।

और भाभी उमा झा दरभंगा के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं और कल्पना की तरह ही अचार बनाने की शौक़ीन हैं।
उमा का कहना है कि वो पारम्परिक बिहारी तरीके से अचार बनाते हैं। अपनी माँ और साससे जो उन्होंने सीखा था उसी तरीके से , वो धूप में सुखाकर अचार तैयार करते हैं। और उनके घर का अचार लोगों को खूब पसंद आता था। और स्कूल में भी सभी टीचर उनसे अचार मांग-मांग कर खाते और मनवाते रहते थे।

कैसे शुरू हुआ ‘JhaJi’ स्टोर

इस ननद भाभी के बिज़नेस की शुरआत कुछ इस तरह हुई की , कल्पना के पति भारतीय प्रशासनिक सेवा में थे, इसलिए वो कभी भी एक शहर में ज्यादा समय टिक कर नहीं रहे , क्योकि , थोड़े समय बाद ही उनका ट्रांसफर होता रहता था , रिटायरमेन्ट के बाद वो अपने घर दरभंगा में स्थायी रूप से रहने लगे।
कल्पना के मन मैं शुरू से ही कुछ न कुछ अपना करने का था , लेकिन पहले पति की जॉब और रोज से ट्रांसफर की वजह से कुछ नही कर पायी थी ,
लेकिन अब उन्होंने पक्का मन बना लिया और बिज़नेस करने की सोची तो अचार का ही ख्याल सबसे पहले मन में आये क्योकि वो उनकी legacy थी।

हालाँकि लोगो ने और रिश्तेदारों ने उन्हें बहुत मना किया , यह काम इतना आसान नहीं है और ——क्यों इस उम्र में मुसीबत पाल रही हो, पैसे की कोई कमी नहीं है , अब तो तुम अपने पति के साथ टाइम spend करो घूमो फिरो

उन्होंने अपनी भाभी उमा से बात की , और पूछा कि , क्या वो उनके बिज़नेस में साथ देगी , तो उन्होंने भी हां कर दी , और जब उन्होंने काम करने का फैसला किया तो उनके मन में अचार का ही ख्याल आया। क्योंकि यही वह काम था जिसे वह दोनों मन से करतीं थीं।

वह कहते हैं न, एक और एक ग्यारह होते है। ” इस तरह ननद-भाभी का अचार के बिज़नेस के Jhaji — Brand की शुरुआत हुई

उन्होंने जून -2021 ‘JhaJi’ Brand के ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत की थी ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए कल्पना के बेटे मयंक ने मदद की

JHAJI ACHAR Darbhanga , online-pickle-business-by-bihari-nanad-bhabhi
उनके बनाये हुए अचार को विशेष विधि द्वारा तैयार किया जाता है , जिसे तैयार करने के 1 हफ्ते का समय लगता है , और उनके अचार की खास बात यह है कि , उनका अचार, बिना सिरका और किसी प्रिजर्वेटिव के तैयार किया जाता है। वह एक बार में तक़रीबन एक हजार किलो अचार तैयार करती हैं।

उसके बाद अचार को 250 ग्राम के जार में पैक करती है , वह कई तरह के अचार बनती है , और हर अचार की कीमत अलग-अलग होती है। उनका सबसे महंगा अचार लहसुन का है। 250 ग्राम के लहसुन अचार के पैकेट की कीमत 299 रुपये है।

अब उनका काम बढ़ गया है , तो अब उन्हें बड़े-बड़े आर्डर मिल रहे है , जिन्हे बिना प्लांट के संभालना संभव नहीं है।

Buy it from Amazon:-

अचार का यूनिट डालने की तैयारी

बिज़नेस की शुरआत के दो महीने में ही दो हजार ग्राहक ‘JhaJi’ स्टोर ने बना लिए थे। अब उन्हें बड़े बड़े आर्डर जैसे की सीधा 500 -५०० किलो के ऑर्डर्स मिले है , और उनके ज्यादातर आर्डर मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और पश्चिम बंगाल से मिल रहे है। इसलिए अब वो अपना एक वेयर हाउस बेंगलुरु और मुंबई में खोलने की भी सोच रही है ताकि ऑर्डर्स की समय से डिलीवरी हो सके।

अभी तो वह अपने घर से ही काम करतेरहे है , लेकिन अब जैसे जैंसे डिमांड बढ़ती जा रही है तो यूज़ घर पर पूरा करना संभव नहीं होगा ,और ज्यादा जगह की जरूरत होगी। इसलिए वो नया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट डालने वाले है।

अभी तो ये अचार केवल भारत में ही बेच रही है , लेकिन पता नहीं कब विदेशो में भी उनका अचार बिकने लगे , क्युकी कल्पना की बेटी न्यूयॉर्क में रहती हैं और वो जब ही घर से अचार ले जाती है तो वह बिहारी अचार उनके दोस्तों को भी बहुत पसंद आ रहा है
अब क्योकि उनका बिहारी अचार को देश ही नहीं, विदेश में भी पसंद किया जा रहा है। तो कल्पना को पूरी उम्मीद है कि विदेश में भी उनका ये बिज़नेस खूब चलेगा।
इसलिए वो जल्दी ही विदेशो में भी डिलीवरी शुरू कर की सोच रहे है।

JHAJI ACHAR Darbhanga

उनका शुरआत का इन्वेस्टमेंट लगभग 10 लाख था जो उनके ‘JhaJi’ स्टोर के रजिस्ट्रेशन, मार्केटिंग और अन्य जरुरी सामान खरीदने में खर्च हुआ था , लेकिन आज उनका बिज़नेस ठीक ठाक चल रहा है और उनका टर्नओवर लगभग छह लाख रुपये है।

कल्पना की माँ जिनकी उम्र 86 वर्ष है। आज भी उनको अचार को और ज्यादा टेस्टी बनाने के लिए टिप्स देती रहती है। फिलहाल नानन्द भाभी ( कल्पना और उमा ) का बिज़नेस अच्छा चल पड़ा है। और ग्राहकों का खूब प्यार मिल रहा है ।

सबसे बड़ी बात कि लोगों को हाथ का बना अचार पसंद आ रहा है। और लोग दुबारा भी आर्डर कर रहे है। ”

अन्य जानकारियां ‘JhaJi’ स्टोर के बारे में

 

यदि आपको CHANGE YOUR LIFE की MOTIVATIONAL कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें नीचे  comment करे ,और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें,  thechangeyourlife@gmail.com पर लिखें या Facebook, Twitter पर संपर्क करें।

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है : thechangeyourlife@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!

यह भी  पढ़े :-

1.25 लाख की नौकरी छोड़, इंजीनियर COUPLE ने शुरू किया ‘चाऊमीन का ठेला

लॉकडाउन में बरसों का बिज़नेस हुआ ठप, पर नहीं मानी हार, अब केक बेचकर कमा रहीं लाखों में

ढाबा चलानेवाला12वीं पास लड़का, बन गया रिजॉर्ट का मालिक | 12th pass boy running Dhaba, became the owner of the resort

Amazing : Stroy-of-momos-king-came-in-search-of-job | कैसे बने मोमोस किंग, काम की तलाश में गढ़वाल से आए थे लखनऊ,आज 4 रेस्टोरेंट्स के हैं मालिक

sanskar-real-education | 10 संस्कार जो बच्चे को सीखने जरुरी है।

एक गरीब बेबस बच्चे और उसकी विधवा माँ की हृदय विदारक कहानी

 परमात्मा की लाठी

NEVER REGRET : 5-things-you-should-never-do | 5 चीजें जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए  ?

चाय पी के cup खा लो

 

सपनों का मतलब | सपनों का अर्थ | sapno ka matlab | sapno ka matlab hindi

 

YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका

 

बेटे के चॉकलेट खाने की ज़िद ने लॉकडाउन में शुरू करवा दिया टीचर मम्मी का साइड बिज़नेस

 

medium.com

image courtesy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *